Saturday , September 28 2024
Breaking News

दिल दीवाना, बिन PUBG के माने ना..! पबजी के लिए दादा के पेंशन खाते से फूंक दिए 2.34 लाख रुपए!

PUBG : नईदिल्ली.भारत सरकार ने मोबाइल गेम पबजी (PUBG) पर रोक लगा दी है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आ रही खबर बता रही है कि इसकी लत बच्चों और किशोरों को किस हद तक प्रभावित कर रही है। यहां एक किशोर को PUBG का ऐसा चस्का लगा कि उसने दादा के पेंशन खाते से 2.34 लाख रुपए खर्च कर दिए। अचानक रुपए गायब होने पर बुजुर्ग ने अगस्त में तिमारपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यह रकम शिकायतकर्ता के पौत्र ने PUBG खेलने में खर्च कर दी है। पुलिस के मुताबिक नेहरू विहार निवासी 65 वर्षीय नंद किशोर सिंह बीएसएनएल से कुछ साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। अगस्त में अचानक उनके पेंशन खाते से रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज आना शुरू हुआ। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बुजुर्ग के खाते से 2 लाख 34 हजार रुपए ऑनलाइन निकाले गए हैं। इन रुपयों का इस्तेमाल PUBG खेलने में किया गया। इसके बाद पुलिस ने आईपी एड्रेस से मोबाइल नंबर का पता किया तो वह नंद किशोर के 15 वर्षीय पौत्र का निकला, जो 10वीं का छात्र है। पूछताछ में किशोर ने बताया कि स्कूल के दोस्तों के माध्यम से वह PUBG खेलने लगा था। पहले कुछ दिन फ्री खेला फिर पैसा बर्बाद करने लगा। गेम में कपड़े और हथियार खरीदने के लिए वह दादा के खाते से पैसे निकालने लगा। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा PUBG बैन किए जाने के बाद अधिकांश माता-पिता खुश हैं, वहीं बच्चों की मांग है कि उन्हें PUBG का विकल्प चाहिए।

About rishi pandit

Check Also

पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर के लिए मंकीपॉक्स वायरस गंभीर स्वास्थ्य जोखिम बना हुआ है, केरल में एक और की पुष्टि

नई दिल्ली पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर के लिए मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) वायरस गंभीर स्वास्थ्य जोखिम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *