Saturday , March 15 2025
Breaking News

बिहार-रोहतास में बर्थडे पाटी से लौट रहे युवकों की पुल से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत

रोहतास।

रोहतास में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। तीनों बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, इसी दौरान पुल के रेलिंग से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौत मौके पर ही हो गई। घटना सूर्यपुर थानाक्षेत्र के लडुई लख पर नहर में हुई है।

बुधवार सुबह बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे युवक जब दौड़ने निकले तो तीनों की लाश देख दंग रह गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतकों की पहचान दिनारा थानाक्षेत्र के गुनसेज गांव निवासी मुद्रिका सिंह के 25 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार, संजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं रामेश्वर सिंह के 23 वर्षीय पुत्र शशिरंजन उर्फ मनु कुमार शामिल हैं। पुलिस ने तीनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों एक परिवार के बताये जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि तीनों छोटकी नटवार से बहन के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। मृतक शशि रंजन उर्फ मनु की बहन का शादी छोटकी नटवार गांव में हुआ है जहां पर बीते रात जन्मदिन का एक पार्टी रखा गया था उसी पार्टी में तीनों युवक बाइक से पहुंचे थे जहां जन्मदिन में शामिल होकर घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि नये साल की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में कोहरा होने के कारण पुल की रेलिंग बाइक चालक को नहीं दिखी जिस कारण यह हादसा हुआ। वहीं पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

About rishi pandit

Check Also

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- देश में होली, दीपावली तब तक मना सकते हैं, जब तक सनातनियों की संख्या ज्यादा

मथुरा कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर गुरुवार को मथुरा में होली महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *