Good news for corona patient:digi desk/BHN/ देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें पूरी कोशिशों में जुटी हुई है। नागरिकों को वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया आदि भारत की मदद करने आगे आए हैं। इस बीच एक आयुर्वेदिक दवा सामने आई है। जो कोरोना मरीजों के इलाज में सफल हुई है। आयुष मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।
आयुष मंत्रालय ने कहा है कि हल्के और मध्यम स्तर के कोविड संक्रमित लोगों के उपचार में Ayush 64 दवा कारगर साबित हो रही है। मंत्रालय ने आज एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। आयुष मंत्रालय ने कहा, ‘देश में कोरोना वायरस के मौजूदा परिस्थिति में वैज्ञानिकों की खोज नई किरण लेकर आई है।’ नेशनल रिसर्च प्रोफेसर डॉ. भूषण पटवर्धन ने कहा कि Ayush 64 के परिणाम बहुत अच्छे हैं। विश्व के प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल्स में इसके क्लीनिकल ट्रायल के परिणाम जल्द प्रकाशित होंगे। आयुष 64 एक हर्बल दवा है। इसकी खोज केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद ने की है।