Sunday , September 22 2024
Breaking News

चौथे चरण में गयी 5 जानें, 79.90 प्रतिशत लोगों ने किया वोट, जानें, Exit Poll Result में क्या है परिणाम

Bengal chunav 2021 4th phase:digi desk/BHN/कोलकाता/ बंगाल चुनाव 2021 के चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को कराया गया था. रक्तरंजित चुनाव में कूचबिहार जिला के शीतलकुची विधानसभा सीट के एक बूथ पर 5 लोगों की मौत हो गयी थी. सुबह एक वोटर की हत्या कर दी गयी, जबकि बाद में कथित तौर पर केंद्रीय बलों के जवानों को घेरने की कोशिश कर रहे लोगों पर सीआइएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी थी. इसमें 4 मतदाताओं की मौत हो गयी.

इस दिन 5 जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. हावड़ा जिला की 9, दक्षिण 24 परगना जिला की 11, हुगली जिला की 10, अलीपुरदुआर जिला की सभी 5 और कूचबिहार जिला की सभी 9 सीटों पर 79.90 फीसदी मतदान हुआ था. आज साम 7:30 बजे के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में इस बात के संकेत मिल सकते हैं कि 2 मई को बंगाल में किसकी सरकार बनेगी.

चौथे चरण में ममता बनर्जी की कैबिनेट के 7 मंत्रियों सहित 373 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 81 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 65 के खिलाफ सीरियस क्रिमिनल केस चल रहे हैं. इस चरण में 65 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़े थे. चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 92.34 लाख रुपये थी.

ममता के इन मंत्रियों की किस्मत दांव पर
  • कूचबिहार के नाटाबाड़ी विधानसभा सीट से पिछला चुनाव जीतने वाले रवींद्रनाथ घोष को फिर से तृणमूल का टिकट मिला है.
  • हावड़ा मध्य से अरूप रॉय को फिर से पार्टी ने चुनाव लड़ने का मौका दिया है.
  • सप्तग्राम से तपन दासगुप्ता एक बार फिर तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
  • चंदननगर से इंद्रनील सेन फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.
  • कसबा से पार्टी ने जावेद अहमद खान को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
  • बेहला पश्चिम से शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर ममता बनर्जी ने फिर से भरोसा जताया है.
  • टॉलीगंज से अरूप विश्वास को फिर से टिकट दिया गया है.
    किस चरण में कितना मतदान

    बंगाल में प्रथम चरण में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत, पांचवें चरण में 82.49 फीसदी, छठे चरण में 82 फीसदी और सातवें चरण में 76.90 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

    उल्लेखनीय है कि बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव कराये गये. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को हुई, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण की वोटिंग क्रमश: 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को हुई. 292 सीटों की मतगणना 2 मई को करायी जायेगी.

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका दौरे से ठीक पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी धमकी

नई दिल्ली खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *