Friday , December 27 2024
Breaking News

सर्दियों की छुट्टियों के साथ नए साल को अनोखे अंदाज में मनाने के लिए छत्तीसगढ़ के लोग बेताब

बिलासपुर
सर्दियों की छुट्टियों के साथ नए साल को अनोखे अंदाज में मनाने के लिए छत्तीसगढ़ के लोग बेताब हैं। बीते कुछ वर्षों से धार्मिक यात्रा का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टियों के कारण अयोध्या, वैष्णो देवी, रामेश्वरम, उज्जैन महाकाल और जगन्नाथ पुरी जैसे तीर्थ स्थलों की बुकिंग तेजी से बढ़ी है।

ट्रेनों और फ्लाइट्स में सीटें लगभग बुक हो चुकी हैं। निजी टैक्सियों की भी भारी डिमांड है। देश के टॉप 10 धार्मिक नगरी में कदम रखने को सभी उत्साहित हैं। न्यायधानी बिलासपुर की ट्रैवल एजेंसियों ने इस बार 40 प्रतिशत तक बुकिंग में वृद्धि दर्ज की है।

श्रद्धालु न केवल धार्मिक स्थलों पर आस्था का अनुभव करेंगे, बल्कि नववर्ष का स्वागत भी इन पवित्र स्थलों पर करने की योजना बना चुके हैं। खासकर युवाओं और परिवारों में धार्मिक पर्यटन का उत्साह देखने लायक है। बिलासपुर से जुड़ी प्रमुख ट्रेनों और यात्रा विकल्पों ने यहां के पर्यटन उद्योग को नई ऊर्जा दी है।

सबसे ज्यादा यात्री ट्रेनों पर निर्भर हैं। बिलासा एयरपोर्ट और रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट प्रमुख हवाई अड्डा है। ट्रैवल्स एजेंसियों की मानें तो हर साल दिसंबर से जनवरी के बीच पर्यटन स्थलों में 30-40 प्रतिशत तक भीड़ बढ़ जाती है। भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों के मंदिर और पर्यटन स्थलों में जाना हर किसी का सपना होता है।

80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है
साईं ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक शरद पांडेय का कहना है कि इस बार धार्मिक पर्यटन की जबरदस्त मांग है। अयोध्या, वैष्णो देवी और रामेश्वरम के लिए 80 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। ट्रेन की सीटें भी लगभग फुल हैं।

साल के ये 30 दिन सबसे खास
ट्रेवल मैनेजर प्रिंस आनंद का कहना है कि दिसंबर और जनवरी के बीच ये 30 दिन सबसे खास होते हैं। हर साल सर्दियों की छुट्टियों में पर्यटन स्थलों पर सबसे अधिक भीड़ होती है। बिलासपुर से छूटने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है। इन दिनों होटल मिलना आसान नहीं है। धर्मशाला या अन्य गेस्ट हाउस भी बुक हो चुके हैं।

यह कहना है लोगों का
    आनंददायक यात्रा होगी हम परिवार के साथ रामेश्वरम दर्शन करने जा रहे हैं। शीतकालीन छुट्टियों में यह यात्रा काफी आनंददायक होगी। काफी उत्साहित हूं। -दीक्षा मंडल, मोपका

    धार्मिक यात्रा में सुकून विशाखापट्टनम में नरसिंह भगवान की यात्रा की योजना बनाई है। ट्रेन टिकट बुक हो चुका है। धार्मिक यात्रा में सुकून मिलता है। -सुदीप यादव, रेलकर्मी

    जगन्नाथ पुरी जा रहे हैं हर साल की तरह इस बार भी परिवार के साथ जगन्नाथ पुरी जा रहे हैं। यह समय धार्मिक यात्रा के लिए सबसे अच्छा है। नए वर्ष की प्रतीक्षा है। -ऋषि मौर्य, बिजनेसमैन

यात्रा के दौरान बरतें सावधानियां
    यात्रा के दौरान आईडी प्रूफ और टिकट की डिजिटल और प्रिंट कॉपी साथ रखें।
    ट्रैफिक और भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के समय से पहले घर से निकलें।
    यात्रा के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जरूरत की सभी दवाइयों को साथ रखें।
    नकद राशि लेकर चलने के बजाय डिजिटल भुगतान का अधिक इस्तेमाल करें।
    यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें और अपना सामान सुरक्षित रखें।

यह सामान जरूर साथ रखें
    आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, टिकट की कॉपी।
    कपड़े: मौसम के अनुसार गर्म कपड़े, बारिश से बचाव के लिए छाता।
    खाने-पीने का सामान: हल्के स्नैक्स, पानी की बोतल।
    इलेक्ट्रानिक उपकरण: मोबाइल चार्जर, पावर बैंक।
    स्वास्थ्य किट: जरूरी दवाइयां सैनिटाइजर, मास्क।

 

About rishi pandit

Check Also

दुर्ग से बाइक पर सवार होकर भिलाई आ रहे थे दंपती, पत्नी के सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक

भिलाई भिलाई में नेहरू नगर चौक के पास हुए एक हादसे में एक महिला की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *