Thursday , December 26 2024
Breaking News

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

सीधी

 कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्यों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही जिले के सीडी रेशियो की भी समीक्षा की गई।

      कलेक्टर द्वारा जिले के सीडी रेशियो में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसमें वृद्धि के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के विकास में बैंकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। बैंक जिले में जितनी अधिक आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हैं उतनी ही तेजी से आर्थिक क्षेत्र में विकास होता है। कलेक्टर ने कहा कि सीधी जिले के परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता सेक्टर को प्राथमिकता पर ऋण उपलब्ध कराएं।

    कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों तथा बैंकर्स को आपसी समन्वय स्थापित कर स्वरोजगार योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे सभी प्रकरण जो स्वीकृत हैं उन्हे प्राथमिकता पर ऋण का वितरण किया जाना सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई या भटकाव नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में नहीं हुआ है उसमें स्पष्ट रूप से कारण लिखकर जानकारी से अवगत कराए। सभी विभाग प्रमुख बैंकर्स के साथ बैठकर निर्धारित समय मंगलवार को 3 बजे जाकर प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि जनकल्याण पर्व और सुशासन सप्ताह में बैंकर्स ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण करें।

    बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, लीड बैंक मैनेजर बृजेश श्रीवास्तव, आरबीआई के श्रवण एस तथा नाबार्ड के जी डी गोपेस सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 01 जनवरी 2025 से बैंकों में 10 से 04 बजे तक वित्तीय लेन-देन का कार्य किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शहरी इलाके में पहुंचा चीता आज भी वापस नहीं लौटा

 श्योपुर श्योपुर, 5 दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शहरी इलाके में पहुंचा चीता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *