Tuesday , December 24 2024
Breaking News

राजस्थान-अलवर में गृह राज्यमंत्री ने अग्रदूत प्रशिक्षण में बांटे हेलमेट, ‘सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अहम घटक’

अलवर/जयपुर।

गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि सडक सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जागरूकता व सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण घटक है। गृह राज्यमंत्री बेढम अलवर की गोविन्दगढ तहसील की पंचायत न्याणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी एवं जिला पुलिस अलवर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कहा कि राज्य सरकार सडक सुरक्षा के प्रति गंभीर है।

सडक सुरक्षा सरकार के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक से सीधे जुडा हुआ विषय है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ उसकी पालना भी करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि युवा राष्ट्र की निधि है और सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता में अपनी महती भूमिका निभाए। उन्होंने प्रशिक्षण के उपरान्त 300 स्वयं सेवक युवाओं को सडक सुरक्षा अग्रदूत के रूप में देश को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सडक संस्कृति विकसित करने के लिए वर्ष 2047 तक सडक हादसों रहित राष्ट्र का निर्माण करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी व आवास फाइनेंसियर्स लिमिटेड के द्वारा पुलिस व प्रशासन के साथ सडक सुरक्षा अभियान की सराहना की। सडक सुरक्षा विशेषज्ञ एवं एआरटीओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड ने सडक सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्वयं के द्वारा लिखित सडक सुरक्षा चक्र व सडक सुरक्षा पॉकेट बुक भी वितरित की। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षक योजना, राष्ट्रीय गुड सेमेरिटन योजना के तहत घायलों की मदद करने पर 10 रूपये तक नगद पुरस्का व प्रशस्ति पत्र मिलने के बारे में भी अवगत कराया।

About rishi pandit

Check Also

सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- संविधान निर्माता बाबा साहब पर राजनीति शर्मनाक

जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *