Tuesday , December 24 2024
Breaking News

एंजेलिना जोली के हाथों पर उभरी नसें, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रहीं वायरल

न्यूयॉर्क

हॉलीवुड की खूबसूरत और अमीर एक्ट्रेसेस में शुमार एंजेलिना जोली के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। वो एक्ट्रेस की एक झलक को बेताब रहते हैं। पर हाल ही जब वह एक इवेंट में नजर आईं, तो उन्हें देख फैंस टेंशन में आ गए। एंजेलिना जोली इस वक्त अपनी बायोपिक 'मारिया' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह रेड कार्पेट पर नजर आईं।

लेकिन इस दौरान एंजेलिना जोली के हाथों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनके हाथों पर नसें उभरी हुई थीं। इसकी वजह से उनके हाथ अजीब लग रहे थे। यह देख फैंस एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर चिंता में पड़ गए और पूछने लगे कि एंजेलिना को हुआ क्या है?

एक तरफ ब्रैट पिट से तलाक का केस और दूसरी ओर फिल्म प्रमोशन
एंजेलिना जोली की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और उनके हाथ की उभरी नसों की चर्चा हो रही है। फैंस एंजेलिना के बेहद स्लिम लुक और नसों को लेकर परेशान हैं। इस वक्त एक्ट्रेस पूर्व पति ब्रैड पिट के साथ तलाक के केस को लेकर सुर्खियों में हैं। पर इसका स्ट्रेस होने के बावजूद वह लगातार अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं।

उभरी नसें देख ये कयास लगा रहे फैंस
कई फैंस का मानना है कि एंजेलिना जोली पति संग तलाक के केस के कारण स्ट्रेस में हैं और इसी का असर उनकी हेल्थ पर पड़ रहा है। पर कुछ फैंस का कहना है कि एंजेलिना बहुत ही स्ट्रिक्ट डाइट ले रही हैं, ताकि वह अल्ट्रा स्लिम रह सकें और इसी वजह से उनके हाथों की नसें दिख रही हैं।

एंजेलिना जोली की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस ने साल 2016 में कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। पर तभी से यह कपल आपसी समझौते की कोशिश कर रहा था और मामला अभी कोर्ट में ही है।

About rishi pandit

Check Also

श्याम बेनेगल के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

मुंबई,  भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार श्याम बेनेगल के निधन पर बॉलीवुड में शोक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *