Saturday , December 21 2024
Breaking News

राजस्थान-नागौर में आठ बार पलटी कैंपर लेकिन खरोच तक नहीं आई, लोगों ने बाहर निकलकर कहा-‘चाय पीला दो’

नागौर।

नागौर शहर के बीकानेर रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर आठ बार पलटी। पलटते समय एक बार तो ऐसा लगा कि कैंपर में आग लग गई हों, क्योंकि पलटते समय आग की लेपेटें उठी। हादसे का सबसे हैरान कर देने वाला पहलू यह रहा कि किसी को खरोंच तक नहीं आई। इतना ही नहीं बारी बारी से सभी बाहर निकले और होंडा एजेंसी में जाकर कहा कि हमें चाय पिला दो।

दरअसल, यह सारा घटनाक्रम शुक्रवार सुबह हुआ है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसे का वीडियो सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक बोलेरो कैंपर नागौर से बीकानेर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान होंडा एजेंसी से ठीक पहले यह बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर पलटने लगी। पलटी मारते मारते गाड़ी नागौर की होंडा एजेंसी के गेट पर जा पलटी, जिससे गेट टूट गया। आठवीं बार कैंपर गेट पर पलटी और रूक गई। इस दौरान एक सवार उछलकर बाहर भी गिर गया।

खरोंच तक नहीं आईं, बोले चाय पीला दो
होंडा एजेंसी के गेट पर पलटी कैंपर में एक सवार तो पहले ही उछलकर बाहर निकल गया था, सबसे पहले वो उठा और एजेंसी की तरफ बढ़ा, इसके बाद बारी बारी से चार और जने बोलेरो कैंपर में ले बाहर निकले। एजेंसी में काम करने वाले सचिन ओझा ने बताया कि किसी को चोट नहीं लगी और अंदर आते ही कहा कि चाय पीला दो। तो यह स्थिति इस हादसे की रही। कुल मिलाकर तेज रफ्तार कैंपर के आठ बार पलटने के बावजूद किसी के खरोंच तक नहीं आई।

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल ने दलित छात्रों की मुफ्त विदेशी शिक्षा के लिए अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा की

नई दिल्ली दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *