Saturday , December 21 2024
Breaking News

राजस्थान-जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग शुरु, दो मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

जैसलमेर।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक जैसलमेर में शुरू हो चुकी है। इसमें  कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में बदलाव के आसार पर है। बैठक में शामिल होने से पूर्व सीएम के नामित प्रतिनिधि मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि काउंसिल में डिस्कशन के लिए हैं राजस्थान के दो मुद्दे हैं। जिन्हें गोपनीयता के चलते फिलहाल नहीं बताया जा सकता है।

बैठक खत्म होने के बाद इस पर चर्चा की जाएगी। मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि राजस्थान की पर्यटन इकाइयों  को रियायत देने के मामले में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। बताया जा रहा है कि मंत्री समूह की सिफारिशें के आधार पर कुछ आइटम्स से जीएसटी कम होगी, जबकि लग्जरी आइटम्स पर टैक्स बढ़ने की संभावना है। वहीं कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में बदलाव के आसार होंगे, जिसमें सिगरेट, गुटखा सहित तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने पर विचार पर चर्चा होगी। इसकी मंत्री समूह ने टैक्स की दर बढ़ाने की सिफारिश की थी। वहीं तंबाकू प्रोडक्ट पर 28 से बढ़ाकर 35 प्रतिशत तक टैक्स दरें करने का सुझाव भी दिया गया है।

इनमें संभवाना –
    5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा को GST मुक्त करने की संभावना
    जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी की दरों को कम करने की संभावना
    इन दरों को 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत करना संभव
    5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा को GST से मुक्त करना संभव
    बुजुर्गों के बीमा पर जीएसटी छूट का दायरा बढ़ाने की संभावना
    बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह हटाना संभव
    छोटी पेट्रोल डीजल कारों पर जीएसटी बढ़ने की संभावना

और क्या-क्या-
    टर्म इंश्योरेंस पर खत्म हो सकता है GST
    ऑनलाइन खाना मंगवाना सस्ता होने के आसार
    ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म पर GST 18% से घटाकर 5% हो सकती है
    बोतलबंद पानी, नोटबुक, साइकिल पर जीएसटी की दर 18% से घटकर  5% करने का प्रस्ताव
    बोतलबंद पानी, नोट बुक, और 10 हजार रूपए से कम कीमत वाली साइकिलों पर GST 18% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव

ब्रांडेड जूते और घड़ियां और महंगे होना संभव –
    15 हजार से ज्यादा कीमत वाले जूतों पर 28% टैक्स का प्रस्ताव
    15 हजार से ज्यादा कीमत के जूतों पर GST 18%से बढ़ाकर 28% किया जाना तय होना संभव
    25 हजार कीमत से ज्यादा की घड़ियों पर भी 28% जीएसटी लगाने का प्रस्ताव

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-पुलिस एवं स्टेट बैंक के मध्य एमओयू, नवीन सैलेरी पैकेज में ड्यूटी में देय होंगे समस्त परिलाभ: मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान पुलिस एवं स्टेट बैंक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *