Tuesday , December 31 2024
Breaking News

हनी सिंह ने बताया शाहरुख के ‘थप्पड़ कांड’ का सच

मुंबई

रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर करियर, बाइपोलर डिसऑर्डर और शाहरुख खान संग विवाद के बारे में बताया है। अब तक यही कहा जाता रहा है कि यूएस टूर के दौरान शाहरुख ने हनी सिंह का सिर फोड़ दिया, जिसके कारण उन्हें टांके आए थे। पर असल में क्या हुआ था, यह अब हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में बताया है।

Yo Yo Honey Singh: Famous नाम की डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने कहा कि शाहरुख को उन्हें मारने वाली खबरें सिर्फ अफवाहें हैं। ये अफवाहें उन्हें दुख पहुंचाती हैं क्योंकि शाहरुख ने तो उन्हें हमेशा प्यार ही दिखाया है। हनी सिंह ने शाहरुख के लिए फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में 'लुंगी डांस' गाना किया था और इसी के बाद वह एक्टर संग यूएस जाने का ऑफर मिला था।

हनी सिंह ने बताया यूएस टूर पर क्या हुआ था
हनी सिंह ने बताया कि उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया था, जबकि वह उस वक्त बुरी तरह थके हुए थे। सिंगर के मुताबिक, यही वह पहला मौका था, जब उन्हें लगा कि उनके दिमाग में कुछ गड़बड़ चल रहा है। हनी सिंह ने कहा कि अब 9 साल बाद वह सबको बता रहे हैं कि असल में क्या हुआ था। क्या शाहरुख ने उन्हें मारा था?

'सिर शेव कर लिया, कप से सिर फोड़ लिया तो अफवाह उड़ गई'
हनी सिंह ने कहा कि उन्होंने जिद पकड़ ली थी कि वह परफॉर्म नहीं करेंगे, पर उन पर दबाव डाला जा रहा था। परफॉर्म न करना पड़े, इसके लिए हनी सिंह ने अपना सिर शेव कर लिया और इंडिया में अपनी फैमिली को कॉल किया। जब फैमिली के जरिए भी कोई बात नहीं बनी तो हनी सिंह ने अपने सिर पर एक कप मारकर फोड़ डाला। इससे हनी सिंह को चोट लग गई और अफवाह उड़ने लगी कि शाहरुख ने हनी सिंह को मारा।

'शाहरुख मुझसे प्यार करते हैं, कभी नहीं मारा'
हनी सिंह बोले, 'किसी ने अफवाह फैला दी कि शाहरुख ने मुझे थप्पड़ मारा। वो इंसान मुझसे प्यार करता है। वो मुझ पर कभी हाथ नहीं उठाएगा। जब वो मुझे शो के लिए शिकागो ले गए, तो मैंने कहा कि मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता। मुझे यकीन था कि मैं उस शो के दौरान मर जाऊंगा। सबने मुझसे कहा कि मुझे तैयार हो जाना चाहिए, लेकिन मैंने मना कर दिया।'

'मैंने मग उठाया और सिर पर मारा'
हनी सिंग ने आगे बताया, 'मेरे मैनेजर आए और उन्होंने कहा कि तुम तैयार क्यों नहीं हो रहे? मैंने कहा कि मैं नहीं जा रहा। मैं वॉशरूम गया, ट्रिमर लिया और मैंने अपने बाल काट दिए। फिर कहा कि अब मैं कैसे परफॉर्म करूंगा? तो उन्होंने कहा कि कैप पहनो और परफॉर्म करो। मैं फिर कुर्सी पर बैठ गया और वहां जो कॉफी मग पड़ा था। मैंने उसे उठाया और अपने सिर पर दे मारा।'

20 दिसंबर को रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री
Yo Yo Honey Singh: Famous को मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसमें हनी सिंह के ड्रग्स की लत से लेकर मानसिक सेहत और कमबैक की कोशिशों पर फोकस किया गया है। यह 20 दिसंबर को रिलीज हुई है।

About rishi pandit

Check Also

‘बिग बॉस 18’ में सलमान ने ईशा सिंह को कथित बॉयफ्रेंड का नाम लेकर चिढ़ाया

मुंबई फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है लेकिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *