Sunday , December 22 2024
Breaking News

बेसहारा भटकती विक्षिप्त नवयुवती को रेस्क्यू कर कोतवाली पुलिस ने दिया सहारा स्टेट मेन्टल हेल्थ हॉस्पिटल, बिलासपुर में कराया दाखिल

बिलासपुर

    दिनांक 16.12.2024 की रात्रि को थाना कोतवाली, अनूपपुर अंतर्गत ग्राम किरर ( अमरकंटक रोड ) से सूचना प्राप्त हुई कि एक 20 वर्षीय विक्षिप्त नवयुवती, जो केवल अपना नाम "आशा" बता पा रही थी, बेसहारा अवस्था में भटकते हुए ग्राम में पहुंची है। इस जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा।

महिला पुलिस टीम ने नवयुवती को सहारा देकर वन स्टॉप सेंटर, जिला चिकित्सालय परिसर, अनूपपुर में दाखिल कराया और उसके रहने व भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की।

टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष पाण्डेय, महिला आरक्षक कुंती शर्मा एवं जानकी बैगा ने मिलकर विक्षिप्त नवयुवती का मेडिकल परीक्षण कराया। इसके पश्चात माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनूपपुर के समक्ष प्रकरण पेश किया गया। निर्देशानुसार, नवयुवती को शुक्रवार को स्टेट मेन्टल हेल्थ हॉस्पिटल, बिलासपुर (छ.ग.) में दाखिल कराया गया, जहां उसकी देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी बेसहारा महिला की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि उन्हें सुरक्षित आश्रय एवं आवश्यक मदद दी जा सके।

यह भी उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर परिसर में वन स्टॉप सेंटर (सखी) संचालित किया जा रहा है। यह सेंटर महिलाओं और बालिकाओं को अस्थाई आश्रय, पुलिस सहायता, विधिक सहायता, चिकित्सा सेवाएं और काउंसलिंग जैसी निःशुल्क सुविधाएं प्रदान करता है।

वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता और सुरक्षा देना है। यहां पीड़िताओं को आपातकालीन और गैर-आपातकालीन सहायता एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाती है।

About rishi pandit

Check Also

महतारी वंदन पर बैज के बयान पर बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने किया पलटवार

रायपुर महतारी वंदन योजना पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर बीजेपी विधायक सुशांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *