Friday , December 20 2024
Breaking News

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईव पर भीषण हादसा, गैस टैंकर और ट्रक में टक्कर के बाद स्लीपर बस समेत कई वाहनों में लगी आग

जयपुर
जयपुर-अजमेर नेशनल हाईव पर शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। एक गैस टैंकर और ट्रक में टक्कर के बाद स्लीपर बस समेत कई वाहनों में आग लग गई। हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई तो 42 अन्य बुरी तरह झुल गए। घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब हादसे के वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आसमान तक आग की उठती लपटें दिख रही हैं। गैस टैंकर में धमाके के बाद 300 मीटर के दायरे में मौजूद सभी गाड़ियों में आग लग गई।

अधिकारियों के बताया कि यह हादसा भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर एनएच पर हुआ जब एलपीजी गैस से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रकों से टकरा गया। ज्वलनशील गैस के रिसाब से आग की लपटों ने आसपास मौजूद सभी गाड़ियों को अपनी जद में ले लिया। करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। अब सोशल मीडिया पर भी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दिख रहा है कि आग की लपटें दूर तक दिख रही हैं। घबराए हुए लोग अपनी गाड़ियों को लेकर भाग रहे है।

घटनास्‍थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, 'बहुत ही दर्दनाक घटना है। मैं अस्पताल जाकर आया हूं। मैंने वहां उचित व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश दिए हैं। हम घटना की विस्तृत जांच करवाएंगे। घायलों के इलाज की व्यवस्था करेंगे।' उन्‍होंने कहा, 'ऐसे हादसों को किस तरह से रोका जाए इस पर भी सरकार निश्चित रूप से विचार करेगी। प्रशासन पूरी तरह से लगा (बचाव कार्य में) हुआ है।' इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इससे पहले अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्‍होंने एक्स पर कहा, 'जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।'

इससे पहले भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि आग ने कई ट्रकों समेत कई गाड़ियों को चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई। गुप्ता ने बताया कि एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है जिससे जाम लग गया है।

About rishi pandit

Check Also

आप पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली का पूरा पूर्वांचली समाज भाजपा को देगा जवाब

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *