Oxygen Crisis: digi desk/BHN/ग्वालियर/ शहर में ऑक्सीजन की किल्लत अब भी बरकरार है। आज सुबह ग्यारह बजे कमलाराजा अस्पताल में जैसे हीऑक्सीजन खत्म हुई ताे अटेंडेंट ने हंगामा शुरू कर दिया। घबराकर जूनियर डाक्टर आैर स्टाफ भागकर डीन कार्यालय पहुंच गया। जहां जूनियर डाक्टर हडताल पर बैठ गए। उधर हंगामे की जानकारी लगते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई, लेकिन वहां डाक्टर या स्टाफ काेई माैजूद नहीं था। पाैने एक बजे ऑक्सीजन सप्लाई बहाल हुई तब मरीजाें का हंगामा शांत हुआ। ऑक्सीजन खत्म हाेने के कारण एक मरीज की माैत हाे गई।
कमलाराजा अस्पताल में तीसरी मंजिल पर आइसीयू एवं अन्य वार्डाें से आए सामान्य मरीजाें काे भर्ती किया गया था। अस्पताल स्टाफ काे सुबह नाै बजे ही सूचना पहुंच गई थी कि ऑक्सीजन की समस्या आ सकती है। जूनियर डाक्टर एवं स्टाफ काे भी बता दिया गया था। सुबह ग्यारह बजे केआरएच में जब ऑक्सीजन का संकट हुआ ताे मरीजाें की हालत बिगड़ना शुरू हाे गई। इससे गुस्साए स्वजनाें ने केआरएच में हंगामा शुरू कर दिया। जब मारपीट की स्थिति बनती दिखी ताे जूनियर डाक्टर आैर नर्सिंग स्टाफ वहां से भाग गए। जूनियर डाक्टर अव्यवस्थाआें से नाराज हाेकर डीन कार्यालय पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। उधर हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। अस्पताल प्रबंधन ने जैसे तैसे ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कराई। दाेपहर पाैने एक बजे जब ऑक्सीजन की सप्लाई दाेबारा शुरू हुई ताे मरीजाें के परिजन शांत हुए। साथ ही मरीजाें ने भी राहत की सांस ली।
केआरएच में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण जयप्रकाश सिंघल उम्र 47 साल निवासी किलागेट की माैत हाे गई। स्वजनाें ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आराेप लगाया है।