Wednesday , December 18 2024
Breaking News

टिटास साधु ने कहा, परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली

नवी मुंबई.
भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज टिटास साधु ने कहा कि परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने से उन्हें तीन विकेट लेने में मदद मिली जिससे भारत पहले टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा। जेमिमा रोड्रिग्स (73) और स्मृति मंधाना (54) के अर्धशतक से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट पर 195 रन बनाए जो इस टीम के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर और कुल मिलाकर तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। पर्थ से मुंबई तक लगभग 7,300 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद भारतीय महिला टीम को आराम करने और तैयारी के लिए बहुत कम समय मिला लेकिन उन्होंने पहले मैच में कोई सुस्ती नहीं दिखाई।

रविवार को शुरुआती टी20 मैच में 37 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद साधु ने मीडिया से कहा, ‘‘हम यहां भारत में रात के समय पहुंचे और पूरी रात ठीक से सोए इसलिए जेट लैग से निपटने में मदद मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि डीवाई पाटिल (स्टेडियम) का विकेट बहुत अच्छा है और जो भी सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने में सक्षम है, विकेट में हमेशा कुछ ऐसा होता है जो मदद करता है। ओस थी और यह हमारे लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन हमने काफी अच्छा प्रबंधन किया।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘सबसे अच्छी चीजों में से एक यह थी कि हम पहले भी इस मैदान पर खेल चुके हैं और हम यहां खेलने के थोड़े अधिक अभ्यस्त हैं।’’ साधु ने कहा, ‘‘हमें इसके बारे में जानकारी है और यही महत्वपूर्ण है और इसलिए हमें पता था कि अगर हम सही क्षेत्रों में गेंदबाजी कर सकते हैं तो विकेट से कुछ मदद मिलेगी और सौभाग्य से हमने ऐसा किया।’’

भारत ने लगातार नौवीं जीत दर्ज की लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी के लिए आने के बाद अधिक समय क्षेत्ररक्षण नहीं किया। हरमनप्रीत की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर साधु ने कहा, ‘‘मेडिकल टीम इस पर ध्यान दे रही है इसलिए शायद वह कुछ समय में ठीक हो जाएगी।’’ वेस्टइंडीज के मुख्य कोच शेन डेइट्ज ने कहा कि इस हार के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हम पहली गेंद से तैयार क्यों नहीं थे। यह बहुत निराशाजनक है। हमें जल्दी से इस पर चर्चा करनी होगी, कल अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेना होगा और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’’ शेन ने कहा, ‘‘भारत में हम यहां लगभग नौ दिन तक खुद को ढालने की कोशिश करते रहे। हमारे पास कुछ बेहतरीन सुविधाएं थीं। हमारे पास वास्तव में अच्छे ट्रेनिंग सत्र थे इसलिए आज रात का प्रदर्शन थोड़ा चौंकाने वाला, थोड़ा निराशाजनक था, क्योंकि हमने आज रात के लिए तैयार होने के लिए कड़ी मेहनत की थी।’’

About rishi pandit

Check Also

न्यूज़ीलैंड के वनडे और टी20 कप्तान बने मिचेल सैंटनर

वेलिंगटन बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर को न्यूज़ीलैंड के सीमित ओवर टीमों का कप्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *