Wednesday , December 18 2024
Breaking News

आप पार्टी की 38 नामों वाली फाइनल लिस्ट जारी, केजरीवाल नई दिल्ली, आतिशी कालकाजी से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आज जारी कर दी है। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर हुई पीएसी की बैठक के बाद लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया। इस लिस्ट में भी 'आप' ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं।

'आप' ने इस लिस्ट में कुल 38दक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली, आतिशी कालकाजी, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और सोमनाथ भारती मालवीय नगर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं शोएब इकबाल मटिया महल सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि, भाजपा दिल्ली में 1998 से सत्ता से बाहर है। वर्ष 2015 से दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने दम पर सत्ता में काबिज है। भाजपा को वर्ष 2015 में तीन और 2020 में महज आठ सीटों पर संतोष करना पड़ा।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-नरेश मीणा को लेकर एजेंसियां सक्रिय, आंदोलन की सुगबुगाहट

जयपुर। देवली-उनियारा से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा को लेकर इलाके में लगातार बढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *