Wednesday , December 18 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़-सक्ति में गाली गलौच देने से रोकने पर घर के बाहर खड़ी गाड़ी में लगाई आग, वीडियो आया सामने

सक्ति.

सक्ति जिले के ग्राम सकर्रा में गाली गलौज नहीं देने से मना करने पर घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़ फोड़ कर आगजनी,घर के अंदर में तोड़ फोड़ का वीडियो सामने आया है। मालखरौदा थाना में युवक चंद्रकांत पाण्डेय ने FIR दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल चंद्रकांत पाण्डेय घर में अकेला था।

परिजन बाहर गए हुए थे, इस बीच पड़ोस का रहने वाल टिकेश्वर पाण्डेय गाली गलौज कर रहा था। जिसे मना करने पर घर के अंदर घुसकर जान से मारकर फेक देने की धमकी देते हुए घर के अंदर खड़ी बाइक CT 100 को बाहर निकाला और तोड़ फोड़ कर पेट्रोल डालकर जला दिया, घर के बाहर लगे दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसकर परछी में रखे दो सिलाई मशीन को तोड़ दिया। घर में अकेले होने के कारण डर से कमरे जाकर छिपा रहा। जब परिजन पहुंचे तो पूरे घटना की जानकारी दी।मालखरौदा थाने में BNS की धारा 294,351 (2)324,326,333 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-जांजगीर-चांपा में शीतलहर का कहर, बदला स्कूलों का समय

जांजगीर-चांपा। शीतलहर की चपेट में आए जांजगीर-चांपा जिले में सुबह-सुबह स्कूल जाने में नौनिहालों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *