Wednesday , December 18 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़-धमतरी में धोखाधड़ी का एक आरोपी पकड़ा और दो फरार, नौकरी का झांसा देकर छह लाख रुपये की ठगी

धमतरी.

नौकरी का झांसा देकर करीब 72 लाख की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं। नरहरपुर जिला कांकेर निवासी विवेकानंद साहू द्वारा 10 दिसंबर 2024 को अर्जुनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भावेंद्र कुमार अग्रवाल निवासी ग्राम लिमतरा जिला धमतरी द्वारा रायपुर मंत्रालय में सहायक ग्रेड-3 पर नौकरी लगाने की बात कही थी।

जिस पर मेरे द्वारा आठ दिसंबर 2022 को छह लाख रुपये दिया गया था, जब नौकरी नहीं लगने पर पैसा वापस मांगा गया तो भावेंद्र अग्रवाल द्वारा डेढ़ लाख रुपए वापस दिया गया और बाकी राशि को अभी तक नहीं दिया गया है। पीड़ित द्वारा उक्त व्यक्ति के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। वहीं, अर्जुनी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस ने भावेंद्र अग्रवाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर आरोपी ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लगभग 14 लोगों से 72 लाख रुपये नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी किया गया है, जिस पर अर्जुनी पुलिस ने 13 दिसंबर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही अन्य दो आरोपी की तलाश की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

रायपुर में दो कारोबारियों के घरों पर ईडी की कार्रवाई

गरियाबंद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छत्तीसगढ़ में आज सुबह दो अलग-अलग कारोबारियों के घर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *