Thursday , December 19 2024
Breaking News

बिहार-मुख्यमंत्री नितीश ने 109 मुफ्त औषधि वाहनों को किया रवाना, औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 01 अणे मार्ग से स्वास्थ्यविभाग के मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनांे के माध्यम से निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी आयेगी। कुल 109 मुफ्त औषधिवाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्यसचिव श्री प्रत्यय अमृत ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को समाज के सबसे गरीब और वंचित वर्ग तक पहुँचानेके उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल करते हुए औषधि आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत एवंव्यवस्थित करने हेतु ‘‘मुफ्त औषधि वाहन’’ का शुभारंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य राज्यके सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, विशेष रूप से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालोंएवं स्वास्थ्य केंद्रों तक औषधियों की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि कोई भीनागरिक औषधि की अनुपलब्धता के कारण स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे। सरकार का यहप्रयास हर नागरिक, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग, को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करानेकी दिशा में एक सशक्त कदम है।आम नागरिकों को सरकारी अस्पतालों में सभी आवश्यक औषधियाँ समय पर औरनिःशुल्क मिल रही हैं। अब ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आकस्मिक और आपात स्थिति में भीदवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे गरीब परिवारों को ससमय बेहतरइलाज मिल सकेगा। राज्य के सुदूरवर्ती गाँवों में आवश्यक औषधियाँ ससमय और सुगमता सेउपलब्ध कराने के लिए जी0पी0एस0 सिस्टम से लैस औषधि वाहनों की सेवा शुरू की गई है,जिससे दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और समय पर आपूर्ति संभव हो सकेगी।यह योजना ‘स्वस्थ बिहार’ मिशन का अभिन्न हिस्सा है, जिसमें समाज के सबसेकमजोर वर्गाे के जीवन स्तर मे सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार कीयह योजना बिहार के लिए एक समावेशी एवं रोजगारोन्मुखी पहल है। इसके माध्यम से राज्यकी स्वास्थ्य सेवाओं को अत्यधिक सुदृढ़, सुलभ एवं उत्तरदायी बनाने का प्रयास किया जा रहाहै।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा,जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डे,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपरमुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, राज्य स्वास्थ्य समिति केकार्यपालक निदेषक श्री सुहर्ष भगत सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च की संजीवनी स्कीम, बुज़ुर्गों का मुफ्त होगा इलाज

नई दिल्ली दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *