Wednesday , December 18 2024
Breaking News

आम नागरिकों से मिलने वाले आवेदनों का निराकरण समय-सीमा करें-कलेक्टर

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में आवेदक मान सिंह निवासी बरकेला अपने काबिज के भूमि का पट्टा बनवाने के संबंध में, रामसुभग निवासी मनवारी भूमि के संबंध में, महावीर सिंह निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, अजय कुमार ठाकुर निवासी बरबसपुर सी.सी रोड अंतिम छोर तक बढ़ाने के संबंध में, सरपंच महेंद्र सिंह निवासी लालपुर क्रीड़ा परिसर का समतलीकरण कार्य की राशि प्रदाय करने के संबंध में, रितेश निवासी मनेन्द्रगढ़ 10 साल बीत जाने के बाद भी नामातरण नहीं किए जाने के संबंध में, अनिरुद्ध प्रसाद निवासी उमरवाह प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने हेतु प्रदाय राशि न दिये जाने के संबंध में, शांति निवासी मेंड्राडोल भूमि के संबंध में, अमित कुमार कश्यप निवासी मनेन्द्रगढ़ बकाया राशि का भुगतान कराये जाने के संबंध में, बृजभूषण श्रीवास्तव निवासी चिरमिरी सुलभ शौचालय को पुनः संचालित करने के संबंध में, रामकुमार निवासी बरमपुर नवीन हैण्डपम्प को पूरा करने के संबंध में, हीरालाल निवासी घटई भूमि मकान न गिरवाने के संबंध में, मुकेश, पवन सिंह, विजय कुमार निवासी पेण्ड्री अन्य शाला में सलंग्न शिक्षिका को उनके मूल पदस्थ शाला में वापस करने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी पेण्ड्री स्कूल की भूमि का सीमांकन करने व अतिक्रमण हटवाने के संबंध में, बाबू लाल निवासी चैनपुर भूमि के संबंध में, समस्त वार्डवासी निवासी मनेन्द्रगढ़ घर की सीढ़ी को सड़क पर बनाया गया है जिसे हटवाये जाने के संबंध में, विष्णु प्रसाद निवासी लालपुर भूमि के संबंध में और ईस्लाम खान निवासी खड़गवा पंजीयन अनुसार समिति खड़गवा में धान विक्रय करने के संबंध में अपना शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

About rishi pandit

Check Also

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली की सेवा समाप्त

रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली की सेवा समाप्त कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *