Wednesday , December 18 2024
Breaking News

टीम इंडिया की एडिलेड में हार के बाद इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज… गाबा टेस्ट से होगी छुट्टी!

ब्रिस्बेन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 19 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे उसने बेहद आराम से हासिल कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर (शनिवार) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा.

तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव!

देखा जाए तो एडिलेड टेस्ट में हार की सबसे बड़ी वजह भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा. दोनों पारियों को मिलाकर भारतीय टीम 355 रन ही बना सकी, ऐसे में मैच जीतना दूर की बात थी. भारतीय गेंदबाज भी इस मुकाबले में उतने असरदार नहीं दिखे. तेज गेंदबाज हर्षित राणा तो खासे महंगे साबित हुए. हर्षित ने 5.40 की इकोनॉमी रेट से 16 ओवरों में 86 रन लुटाए. रविचंद्रन अश्विन की फिरकी भी नहीं चली और उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया. अश्विन के खिलाफ ट्रेविस हेड ने आक्रामकर रवैया अपनाया और कुछ बड़े शॉट्स लगाए.

भारतीय टीम को अब यदि इस सीरीज में धमाकेदार कमबैक करना है तो उसे एडिलेड टेस्ट में की गई गलतियों को दोहराने से बचना होगा. चाहे बैटिंग हो या बालिंग या फील्डिंग, तीनों डिपार्टमेंट में भारत को बेहतरीन खेल दिखाना होगा. भारतीय टीम की अब अगली परीक्षा ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होनी है. गाबा टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की तीसरे टेस्ट से छुट्टी हो सकती है.

उनकी जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका मिल सकता है. हालांकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी दावेदार हैं, लेकिन आकाश को तवज्जो दी जा सकती है. आकाश दीप ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में भाग लिया है, जहां उनके नाम पर 10 विकेट हैं. ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी इस मुकाबले से पत्ता कट सकता है. उनकी जगह रवींद्र जडेजा को गाबा टेस्ट में मौका मिल सकता है. जडेजा के होने से टीम को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का भी विकल्प मिलेगा और भारत की बल्लेबाजी में भी गहराई रहेगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी बदलाव की संभावना

उधर ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हो सकती है. हेजलवुड साइड स्ट्रेन के चलते एडिलेड टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. हेजलवुड के आने की स्थिति में स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए अब तक स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.

ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ब्रिस्बेन टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड/जोश हेजलवुड

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

About rishi pandit

Check Also

यूईएफए महिला यूरो 2025 ड्रा: ग्रुप चरण में इटली, बेल्जियम, पुर्तगाल से खेलेगा विश्व चैंपियन स्पेन

नई दिल्ली विश्व कप विजेता स्पेन महिला यूरो 2025 टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में इटली, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *