Friday , July 25 2025
Breaking News

ओडिशा: ढोंगी बाबा ने इलाज के बहाने दी 4 गोलियां, बेहोश होने पर लड़की से रेप, पुलिस ने अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू की

संबलपुर
ओडिशा के संबलपुर जिले के रेढ़ाखोल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां वैष्णव झूली आश्रम के बाबा प्रफुल्ल महला पर एक लड़की को नशीली गोलियां खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की काफी समय से पेट दर्द और एसिडिटी से परेशान थी. करीब एक महीने पहले उसने इलाज के लिए वैष्णव झूली आश्रम के बाबा से संपर्क किया था. बाबा ने उसे खाने के लिए कुछ गोलियां दीं और एक महीने बाद फिर आने को कहा. इसी बीच गुरुवार को लड़की अपने रिश्तेदार के साथ रेढ़ाखोल अस्पताल आई और इलाज के दौरान दवा लेने के लिए बाबा से फोन पर बात की.

बेहोशी की हालत में बाबा ने किया दुष्कर्म
इसके बाद बाबा ने उसे आश्रम में बुलाया. लड़की जब आश्रम पहुंची, तो बाबा ने उसे खाने के लिए चार गोलियां दीं. इन गोलियों को खाने के बाद वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की को होश आने पर उसे ऑटो में बैठाकर भेज दिया. जैसे ही लड़की के परिवार को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने रेढ़ाखोल थाने में शिकायत दर्ज कराई.

बाबा प्रफुल्ल महला पर दर्ज हुई BNS की धारा
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाबा प्रफुल्ल महला को आश्रम से गिरफ्तार कर लिया. रेढ़ाखोल के एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, बाबा प्रफुल्ल महला पर बीएनएस की धारा 64 (एल) लगाई गई है. अब पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

About rishi pandit

Check Also

नाबालिग छात्र मामले में टीचर को जमानत, कोर्ट ने माना सहमति से बने थे संबंध

मुंबई  नाबालिग छात्र के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार हुईं मुंबई की एक शिक्षिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *