Wednesday , December 18 2024
Breaking News

कलेक्टर ने की निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक खेल उत्सव में सहभागिता

मंडला
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल मण्डला के वार्षिक खेल उत्सव में सहभागिता की। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में खेलों का अत्यधिक महत्व होता है। खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ एक टीम के रूप में समन्वय करने की शिक्षा भी देते हैं। अपने काम के प्रति ईमानदार रहें, अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें, सपने देखें एवं उनको पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करें। उन्होंने पालकों का आव्हान किया कि बच्चों को पर्याप्त अवसर प्रदान करें तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए समुचित सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने कहा कि खेल से व्यक्तित्व का विकास होता है। खेलों से हमें नेतृत्व तथा प्रबंधन की क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने बच्चों का आव्हान किया कि वे अपने पालकों और गुरूजनों का सम्मान करें तथा उनकी मेहनत और समर्पण को सार्थक करें।

जीवन में सफलता हासिल करने के लिए धैर्य, आत्मविश्वास और कठिन मेहनत आवश्यक है। इससे पूर्व कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट द्वारा फायरगन जलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। विद्यार्थियों द्वारा सदनवार परेड का प्रदर्शन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बैंड प्रदर्शन, रिले दौड़, जलेबी दौड़ और सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य, उप प्राचार्य सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

शिविर में प्रत्येक हितग्राही को चिन्हित कर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करायेः-आयुक्त

 सिंगरौली प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार जिले के नगरीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *