Friday , August 1 2025
Breaking News

बांध सुजारा की नहर बनी शो फीस, ध्यान समय पर नहीं आ रहा है पानी किसान बूंद-बूंद के लिए परेशान

टीकमगढ़

टीकमगढ़ जिले की तहसील पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेरा बम्होरी मोतीजरिया  जीत कौरा टीला नरैनी और कई ग्रामों में किसान पानी के लिए बूंद बूंद के लिए परेशान आखिर किसके इशारे पर  हो रहा है या खेल समय पर नहीं मिल रहा है किसानों को पानी आखिर कौन है उसका जिम्मेदार कई ग्रामों में अवैध कनेक्शन कर दिए गई लेकिन आखिर कौन कर रहा है या अवैध कनेक्शन किसके द्वाराखेला जा यह भ्रष्टाचारियों का खेल क्यों नहीं होती है इन पर कार्रवाई इस संबंध में कनेरा ग्राम के लोगों ने कलेक्टर साहब और एसडीएम साहब को आवेदन दिया है आखिर किसकी देख रेख में चल रहा है

यह खेल क्यों नहीं दिया जाता है पानी ग्राम के लोगों द्वारा बताया गया कि कई हजारों हेक्टर जमीन असंचित पड़ी हुई है नहर को देखकर कब पानी आएगा लेकिन आज तक परी नहीं आ रहा है ग्राम के लोगों का कहना है कि जब सुजारा बांध के पाइपों को डाला गया तब हमारे ग्रामों में इतनी खुशी हुई कि अब हमारे खेत संचित हो जाएगी और हमारा परिवार अच्छी तरह से पल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है सुजारा बांध की नहर बनी सो फीस भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा जगह-जगह अवैध कनेक्शन कर दिए गए हैं अब देखना यह खबर की जल्दी इस पर क्या कार्रवाई होतीहै या पिछली साल जैसी लीपापोती होती है इस संबंध में नहर के ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने लीपा पोती करते हुए मीडिया के सवालों से बचते नजर आए

About rishi pandit

Check Also

वाहनों पर लगे हूटर और गलत तरीके से लगी नंबर प्लेट सात दिनों में हटवाएं: MP High Court

इंदौर  निजी वाहनों पर लगे हूटर और गलत तरीके से लगी नंबर प्लेट सात दिनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *