Thursday , July 24 2025
Breaking News

डीआरआई ने हैदराबाद से मुंबई ड्रग्स लेकर पहुंचे दो लोगों को गिरफ्तार किया, 16 किलो मेथामफेटामाइन जब्त

मुंबई
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अधिकारियों ने हैदराबाद से मुंबई ड्रग्स लेकर पहुंचे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करोड़ों रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों तस्करों के पास से डीआरआई ने 16 किलो हाई क्वालिटी की मेथामफेटामाइन ड्रग्स जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 20 करोड़ बताई जा रही है। अब तक कुल पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 1 करोड़ 93 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

बता दें कि पिछले महीने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक से आ रहे दो यात्रियों से ड्रग्स जब्त की थी, जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये बताई गई थी।

विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई के अधिकारियों ने दो भारतीय यात्रियों से 7.096 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त कर मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया था। अधिकारियों ने इसकी कीमत सात करोड़ रुपये बताई थी।

अधिकारियों ने बैंकॉक से आने पर यात्रियों को रोका। उनके चेक-इन सामान की तलाशी के दौरान अधिकारियों को केलॉग्स कॉर्नफ्लेक्स के पैकेट के अंदर 13 वैक्यूम-पैक पारदर्शी पैकेट मिले। जब फील्ड टेस्ट किट से जांच की गई तो उसमें हाइड्रोपोनिक वीड की मौजूदगी का पता चला था।

हाइड्रोपोनिक वीड जब्त करने के बाद यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

 

About rishi pandit

Check Also

मुंबई में मूसलधार बारिश का कहर: 24 घंटे में 20 से अधिक हादसे, अगले 5 दिन अलर्ट पर शहर

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलधार बारिश हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *