Monday , December 23 2024
Breaking News

इतिहास रचने की तैयारी में फिल्‍म ‘पुष्पा 2: द रूल’ , 48 घंटों में बिक गए 7 लाख टिकट

मुंबई

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा 'पुष्पा 2: द रूल' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के मामले में इतिहास रचने की तैयारी में है। महीनों से सूने पड़े बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म बंपर कमाई के संकेत दे रही है। ऐसा इसलिए कि प्री-सेल्‍स बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्‍म बनने वाली है। फिल्‍म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हुई और इसने दो दिनों में 1 दिसंबर की रात तक सभी पांच भाषाओं में पहले दिन के लिए करीब 22 करोड़ रुपये रुपये की प्री-सेल्‍स बुकिंग कर ली है।

सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी 'पुष्‍पा 2' साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है। साल 2021 में 'पुष्‍पा: द राइज' के बाद से ही दर्शकों, खासकर अल्‍लू अर्जुन के फैंस को इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है। गुरुवार, 5 दिसंबर को फिल्‍म रिलीज हो रही है और इसके पास एडवांस बुकिंग के लिए अभी भी तीन दिनों का वक्‍त है। यह फिल्‍म तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्‍नड़ में 2D, 3D और IMAX वर्जन में रिलीज हो रही है।

48 घंटों में बिके हैं 'पुष्‍पा 2' के 6.74 लाख टिकट

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 48 घंटों के भीतर 'पुष्‍पा 2: द रूल' की प्री-सेल्स ने सभी संस्करणों में ओपनिंग डे के लिए 21.99 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। जबकि ब्‍लॉक सीटों के साथ कुल 31.32 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। फिल्‍म के 16 हजार से अध‍िक शोज के लिए रविवार रात तक 6.74 लाख से अध‍िक टिकटों की बिक्री हुई है।

हिंदी वर्जन में भी बंपर एडवांस बुकिंग

'पुष्‍पा 2: द रूल' मूल रूप से तेलुगू फिल्‍म है, जो पैन इंडिया रिलीज हो रही है। बजट करीब 500 करोड़ है। दिलचस्‍प है कि हिंदी वर्जन में भी इसने करीब-करीब तेलुगू के बराबर एडवांस बुकिंग की है। शुरुआती 48 घंटों में जहां हिंदी वर्जन से 10.29 करोड़ रुपये के टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है, वहीं तेलुगू से 10.89 करोड़ रुपये की प्री-सेल्‍स बुकिंग हुई है।

एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ कमा सकती है 'पुष्‍पा 2'

अल्‍लू अर्जुन, रश्‍म‍िका मंदाना और फहाद फासिल स्‍टारर इस फिल्‍म की रिलीज जैसे-जैसे नजदीक आएगी, एडवांस बुकिंग में और तेजी आएगी। ऐसे में कुछ जानकार यह भी मान रहे हैं कि 'पुष्‍पा 2' एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ रुपये कमा सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह 2017 में रिलीज 'बाहुबली 2' को पछाड़ सकती है, जिसने एडवांस बुकिंग से 100+ करोड़ की कमाई की थी।

ओपन‍िंग डे पर वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ कमा लेगी 'पुष्‍पा 2'

ट्रेड विश्‍लेशकों को उम्मीद है कि 'पुष्पा 2' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 200+ करोड़ की ग्रॉस कमाई कर सकती है। जबकि वर्ल्‍डवाइड यह पहले दिन 300 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेकशन कर सकती है। यहां ध्‍यान देने वाली बात यह भी है कि 'पुष्‍पा 2' देशभर में मौजूद कुल स्क्रीन के 80% से अधिक पर रिलीज हो रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। इसके अलावा, टिकट की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं, खासकर तेलुगू राज्यों में।

ये हैं टॉप-5 सबसे अध‍िक एडवांस बुकिंग करने वाली भारतीय फ‍िल्‍में

देश में रिलीज से पहले सबसे अध‍िक एडवांस बुकिंग करने वाली टॉप-5 फिल्‍मों की बात करें तो फिलहाल यह रिकॉर्ड प्रभास की 'बाहुबली 2' के पास है, जिसने 100+ करोड़ की प्री-सेल्‍स बुकिंग की थी। दूसरे नंबर पर KGF 2 है, जिसने 80+ करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग से कमाए थे। तीसरे नंबर पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की RRR है, जिसने 58+ करोड़ का कारोबार किया था, चौथे नंबर 51+ करोड़ के साथ प्रभास की 'कल्‍क‍ि 2898 AD' है और 5वें नंबर पर 49 करोड़ की एडवांस बुकिंग के साथ प्रभास की 'सलार' का नाम है।

हिंदी में सबसे अध‍िक एडवांस बुकिंग करने वाली टॉप- फ‍िल्‍में

दूसरी ओर, हिंदी में सबसे अध‍िक एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्‍मों में साल 2022 में रिलीज यश की KGF Chapter 2 ने सबसे टॉप पर है। इसने 40.65 करोड़ रुपये की कमाई प्री-सेल्‍स से की थी। दूसरे नंबर 'बाहुबली 2' है, जिसकी एडवांस बुकिंग हिंदी में करीब 40 करोड़ थी। तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की 'जवान' है, जिसने 37.24 करोड़ रुपये कमाए थे। चौथे नंबर पर 'पठान' है, जिसकी एडवांस बुकिंग 31.18 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि 5वें नंबर पर 29.25 करोड़ की प्री-सेल्‍स बुकिंग के साथ रणबीर कपूर की 'एनिमल' है।

About rishi pandit

Check Also

गौहर खान ने खरीदी Mercedes-Benz C-Coupe खरीदी

मुंबई पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान ने एक लग्जरी कार खरीद ली है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *