Saturday , December 13 2025
Breaking News

झारखण्ड-CM सोरेन ने बंगाल सीमा पर आलू से लदे ट्रकों को रोकने का लिया संज्ञान, मामला सुलझाने के दिए निर्देश

रांची.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को बंगाल की सीमा पर आलू से भरे वाहनों को रोकने और राज्य में आपूर्ति को प्रतिबंधित करने पर संज्ञान लिया। उन्होंने मुख्य सचिव अलका तिवारी को इस मामले को तत्काल प्रभाव से निपटाने का निर्देश दिया। दरअसल, बंगाल सरकार ने अपने राज्य में आलू के स्टॉक को बनाए रखने और कीमत को नियंत्रण में रखने के लिए गुरुवार को अंतरराज्यीय आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया।

सीएम सोरेन के निर्देश पर मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत से फोन पर बात की। अलका तिवारी ने कहा, "मनोज पंत ने आश्वासन दिया है कि आलू आपूर्ति के मुद्दे को सुलझाने के लिए जल्द ही एक समिति बनाई जाएगी।" एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल की तरफ से आलू की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाने के बाद पिछले दो दिनों में झारखंड के खुदरा बाजार में आलू की कीमत 5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई। बता दें कि झारखंड में 60 प्रतिशत आलू की आपूर्ति पश्चिम बंगाल से होता है।

प्रतिबंध वापस लेने की मांग
20 से 25 टन आलू के लगभग 50-55 ट्रक पश्चिम बंगाल से झारखंड लाए जाते हैं। पश्चिम बंगाल प्रोग्रेसिव पोटैटो ट्रेडर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीपीपीटीए) के पूर्व अध्यक्ष और सलाहकार विभास कुमार डे ने शनिवार को इस मामले में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया, "पश्चिम बंगाल पुलिस ने दूसरे राज्यों में आलू निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। इस दौरान पिछले तीन दिनों में आलू से लदे सैकड़ों ट्रकों को वापस भेज दिया गया। इससे व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बंगाल सरकार से सोमवार तक प्रतिबंध वापस लेने की मांग की है।"

आलू व्यापारियों ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी
विभास कुमार डे ने रविवार इस मामले में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, "डब्ल्यूबीपीपीटीए और पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में फैसलालिया गया कि अगर प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो सोमवार रात से कोल्ड स्टोरेज से आलू नहीं निकाला जाएगा।" झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से बात करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि राज्य के लोग आलू की बढ़ती कीमतों से परेशान हो रहे हैं। हालांकि, इस बीच पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों ने धमकी दी है कि अगर राज्य सरकार अन्य राज्यों में आलू बेचने पर लगी रोक नहीं हटाती है तो वे मंगलवार से हड़ताल पर जायेंगे।

About rishi pandit

Check Also

योगी आदित्यनाथ सरकार का किसानों की ‘आर्थिक समृद्धि’ पर जोर

धान खरीद (2025-26) : 3.15 लाख से अधिक किसानों से हुई 19.14 लाख मीट्रिक टन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *