Central Govt Jobs:digi desk/BHN/ इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के 1421 पदों पर भर्तियां निकाली है। ये भर्तियां केरल पोस्टल सर्कल में हैं। इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर या https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p6/Registration_A.aspx पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अप्रैल 2021 है। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओट्टापलम, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, वडकारा, एलेप्पी, अलवे, चेंकेरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिंजालकुडा, कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिरूबल्ला, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण में पोस्टिंग दी जाएगी।
किस पद पर कितनी भर्तियां
ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक– 1421 पद
यूआर – 784 पद
ईडब्ल्यूएस – 167 पद
ओबीसी – 297 पद
पीडब्ल्यूडी-ए – 11 पद
पीडब्ल्यूडी-बी – 22 पद
पीडब्ल्यूडी-सी – 19 पद
पीडब्ल्यूडी-डीई – 2 पद
SC – 105 पद
ST – 14 पद
कौन कर सकता है अप्लाई: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास व्यक्ति जिसे स्थानीय भाषा आती है, वह इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12000 से 14,500 रुपए के बीच वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जनरल और ओबीसी के लोगों को 100 रुपए आवेदन देना पड़ेगा, जबकि अन्य लोगों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।