Covishield vaccine Rate List:digi desk/BHN/ कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार अपील कर रहे है कि जरूरतमंद लोग टीका लगवाएं। वहीं हाल ही में लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी वैक्सीन अनिवार्य कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले देश के वैक्सीन निर्माताओं के साथ अहम बैठक की थी। अब पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वैक्सीन कोविशील्ड की रेट लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के लिए अलग-अलग दाम तय किए गए हैं। प्राइवेट अस्पतालों को सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन 600 रुपये में मिलेगी, जबकि सरकारी अस्पतालों को इसकी एक डोज के लिए 400 रुपये चुकाने होंगे। वर्तमान में भारत सरकार ही देश में सभी वैक्सीन की बिक्री और खरीद को नियंत्रित करती है।
