Sunday , November 24 2024
Breaking News

राजस्थान-केकड़ी में ब्यावर-रावतभाटा के लोगों में बढ़ी खींचतान, नई बस सेवा शुरू करने की बजाय बदला रूट

केकड़ी.

लंबे समय से ब्यावर से रावतभाटा वाया भिनाय होकर चलने वाली रोडवेज बस सेवा का शनिवार से रूट बदलकर वाया टांटोती कर दिया गया, इससे जहां टांटोती सहित नए रूट पर आने वाले गांवों के लोग खुश हो गए हैं, वहीं अब तक इस बस सेवा से लाभान्वित भिनाय सहित पुराने रूट पर आने वाले गांवों के लोगों में असंतोष व्याप्त हो गया है। ये दोनों ही इलाके केकड़ी जिले में आते हैं।

केकड़ी जिले के टांटोटी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से ब्यावर- केकड़ी रूट पर वाया टांटोती होकर रोडवेज बस चलाने की मांग की जा रही थी, जिस पर शनिवार को ब्यावर रोडवेज डिपो ने इस रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी। डिपो द्वारा ब्यावर से रावतभाटा वाया टांटोटी रोडवेज बस सेवा शुरू करने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। रोडवेज डिपो प्रशासन के अनुसार रोडवेज बस ब्यावर से निर्धारित समय सुबह 8:50 बजे से प्रस्थान कर मसूदा, बांदनवाड़ा होते हुए 11 बजे टांटोटी पहुंचेगी। यहां से गोयला, सरवाड़, केकड़ी, कोटा, रावतभाटा तक जाएगी व इसी रूट से होते हुए वापस आएगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस रूट पर रोडवेज बस चलाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। यह रूट अब स्टेट हाईवे के रूप में भी विकसित हो चुका है। इस रूट पर एक रोडवेज बस की सुविधा मिलने से ग्रामीणों को दूरस्थ यात्रा सुगम होगी और ग्राम कीटाप, सूरजपुरा, कुम्हारिया पंचायत व इनसे सटे कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।
इधर ब्यावर से रावतभाटा वाया भिनाय होते हुए जाने वाली रोडवेज बस को वाया टांटोटी होकर संचालित करने के आदेश पर भिनाय क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। इस मामले का मूल पहलू यह है कि रोडवेज प्रशासन ने टांटोती होकर नई बस सेवा चालू नहीं की है, बल्कि पहले से वाया भिनाय होकर चल रही बस का रूट बदलकर उसे भिनाय के बजाय टांटोती होकर कर दिया। भिनाय कस्बे के राजेंद्र टेलर ने बताया कि ब्यावर डिपो द्वारा वर्षों से संचालित ब्यावर से रावतभाटा वाया मसूदा, बांदनवाड़ा, भिनाय, नागोला, कनेईकला, जालियां रोडवेज बस को 23 नवंबर से वाया बांदनवाड़ा, टांटोटी, जोताया, गोयला, सरवाड़ होकर संचालित करने के आदेश से लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि वर्षों पुरानी संचालित रोडवेज बस को मौखिक आदेश से ब्यावर रोडवेज डिपो के प्रबन्धक यातायात द्वारा शुक्रवार को जारी ड्यूटी चार्ट में मार्ग का नाम ब्यावर से रावतभाटा वाया टांटोटी अंकित कर दिया गया।

भिनायवासियों का कहना है कि ब्यावर से केकड़ी तक वाया भिनाय 95 किलोमीटर दूरी है, वहीं ब्यावर से केकड़ी वाया बांदनवाड़ा, टांटोटी तक दूरी भी 95 किलोमीटर ही है। उक्त वर्णित दोनों मार्गों पर उक्त बस का किराया भी एक तरफ का 95 रुपये ही है। वर्षों पुरानी संचालित इस रोडवेज बस में बांदनवाड़ा से भिनाय, नागोला, कनेईकलां, जालियां सड़क मार्ग क्षेत्र से ही कोटा व रावतभाटा तक आवागमन करने वाली अधिकांश सवारियां रोजाना उपलब्ध हो रही हैं। ब्यावर डिपो को पर्याप्त यात्री भार से आमदनी भी हो रही है। अब इस बस का शनिवार को अचानक रूट बदल दिया गया, जिससे बांदनवाड़ा से भिनाय होकर नागोला, कनेईकला, जालियां आदि ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों में भारी असंतोष व नाराजगी व्याप्त है।

ग्रामीणों ने रोडवेज प्रशासन से ब्यावर डिपो द्वारा संचालित वर्षों पुरानी ब्यावर से रावतभाटा रोडवेज बस को पूर्ववत ही वाया-बांदनवाड़ा से भिनाय, नागोला, कनेईकला, जालिया होकर ही संचालित करने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि भिनाय से अजमेर चलने वाली रोडवेज बस को भी अजमेर आगार ने बंद कर दिया है। साथ ही ब्यावर से केकड़ी मार्ग पर भी काफी बसें बंद हो चुकी हैं। रात्रि के 8 बजे बाद भिनाय में आवागमन की कोई सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रावतभाटा जाने वाली बस के मार्ग में परिवर्तन से लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

कोई ये समझता है कि मुल्क का दस्तूर केवल हिन्दुओं ने बनाया है, तो वो दुनिया के बारे में कुछ नहीं जानता: अरशद मदनी

पटना बिहार की राजधानी पटना में जमीअत उलमा-ए-हिन्द की कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान मौलाना अरशद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *