Tuesday , January 28 2025
Breaking News

जमीन के बनाया फर्जी दस्तावेज: कलेक्टर ने दिए दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश

बलरामपुर-रामानुजगंज

जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर पटवारी पर चौहद्दी बनाने का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है. मामले में जिला स्तरीय जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कुल 11 व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई, जिसमें नगर सैनिक और शिक्षा विभाग में क्लर्क सहित 10 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश किया गया है.

कलेक्टर कार्यालय की ओर से राजपुर एसडीएम को भेजे पत्र के अनुसार, अनुभाग राजपुर के ग्राम मदनेश्वरपुर, प.ह.नं. 27 की पटवारी अनिमा पैकरा द्वारा खसरा नंबर 544/22 रकबा 2.371 तथा खसरा नंबर 550/1 के अधिकार अभिलेख वर्ष 1954-55 के अवलोकन के लिए जिला अभिलेखागार को आवेदन प्रस्तुत किया गया. मिलान उपरांत उपरोक्त अभिलेख के फर्जी होने की बात सामने आई.

अधिकार अभिलेख के अवलोकन उपरांत पटवारी अनिमा पैकरा ने कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराया कि व्हाट्सअप के जरिए ग्राम मदनेश्वरपुर का अधिकार अभिलेख 1954-55 का नकल प्रेषित किया गया था, जिसके आधार पर जमीन की खरीदी के लिए चौहद्दी बनाये के लिए बोला. अवलोकन में नकल संदेहास्पद पाए जाने पर पटवारी ने चौहद्दी बनाने से मना कर दिया.

इसके बाद चौहद्दी बनाने के लिए सौरभ सिंह, राजेश सिंह और रविदास फोन कर दबाव बनाने लगे. इस बात की जानकारी पटवारी ने राजपुर एसडीएम को दी, जिसके बाद राजपुर एसडीएम ने अभिलेख जांच / खसरा मिलान के लिए जिला अभिलेखागार भेजा गया. जांच में शिकायत सही पाए जाने और कूटरचित फर्जी नकल तैयार किए की पुष्टि होने पर दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का दिया गया निर्देश

    सुनील मिंज पिता स्व. शम्भू मिंज, निवासी लेजुआपोखरा, बलरामपुर
    सौरभ सिंह पिता फलेन्दर सिंह, निवासी मेन रोड पोस्ट ऑफिस के पास राजपुर
    राजेश सिंह, ठेकेदार, निवासी ग्राम बलरामपुर
    बसील खलखो पिता कार्लस जालक्सो, निवासी ग्राम भेलईखुर्द, तहसील राजपुर
    रमेश ठाकुर पिता बबन ठाकुर, निवासी गोधनपुर,  अम्बिकापुर, जिला सरगुजा
    रामरूप यादव पिता सोनई, निवासी ग्राम मदनेश्वरपुर, तह. राजपुर
    सुरेशचंद्र मिश्र पिता स्व. सिद्धेश्वर मिश्र, निवासी ग्राम डूमरसोता, पो. कांडी, प्रखण्ड- गढ़वा, जिला गढ़वा, झारखण्ड
    जयप्रकाश श्रीवास्तव पिता सुरेश लाल श्रीवास्तव, निवासी ग्राम राजमोहिनी देवी वार्ड अम्बिकापुर, जिला सरगुजा, छ.म.
    तेरेसा लकड़ा पति सुनील मिंज, नगर सैनिक, जिला सेनानी बलरामपुर
    विजय बहादुर सिंह, सहा.ग्रेड-03, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर

 

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-कोरबा में अलग-अलग हादसों में 6 की मौत, कांग्रेस के पूर्व विधायक घायल और 3 गंभीर

कोरबा। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *