पटना
बिहार में 1 दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 10,000 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी इस कार्यक्रम में शिरकत करके एथलीटों का हौंसला अफजाई करेंगी। वहीं इस मैराथन की थीम 'नशा मुक्त बिहार' रखी गई है।
चार श्रेणियों में होगा आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार, पटना मैराथन गांधी मैदान में चार श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 42 किमी के फुल मैराथन में 500, 21 किमी के हाफ मैराथन में 2000, 10 किमी में 3000 और 5 किमी में 4500 एथलीट भाग लेंगे। कुल मिलाकर, 10,000 प्रतिभागी इस मैराथान में भाग लेंगे। विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं के बीच 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार बांटे जाएंगे। मैराथन की शुरुआत गांधी मैदान से होगी और जेपी गंगा पथ होते हुए वापस मैदान में समाप्ति होगी।
पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ
बता दें कि पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 23 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है। मैराथन के लिए www.biharmarathon.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस मैराथन का आयोजनकर्ता मद्यनिषेध उत्पाद व निबंधन विभाग है। वहीं इस मैराथन क स्पॉन्सर स्टेट बैंक है। इस मैराथन का उद्देश्य ना सिर्फ लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक करना है बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना भी है।