Thursday , November 14 2024
Breaking News

बिहार-बेतिया में कोहरे के चलते गंडक नदी में पलटी नाव, 15 लोगों में से पांच डूबे और दो लोग अब भी लापता

बेतिया.

बेतिया के बगहा पुलिस जिले के नारायण घाट पर गंडक नदी में कुहासे के कारण एक दर्दनाक नाव हादसा हो गया। जहां नाव पाया से टकरा गई, जिससे पांच लोग नदी में गिर गए। स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की कोशिश से तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन दो लोग मुकेश कुमार (25) और अजय यादव (18) अब भी लापता हैं। दोनों युवकों के परिवार सदमे में हैं और घाट पर अपने प्रियजनों के सुरक्षित लौटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कुल 15 लोग नाव पर सवार थे, जो अपने निजी काम से नदी पार कर रहे थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। एसडीआरएफ की टीम को भी बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए बुलाया जा रहा है।
घटना के बाद नारायण घाट पर सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे ऐसे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए घाट पर सुरक्षा के ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
ग्रामीण कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि कुहासा होने के कारण नाव का पाया से टकराना एक बेहद दर्दनाक घटना है। उन्होंने कहा कि इस हादसे से सबक लेकर प्रशासन को नारायण घाट पर सुरक्षा के इंतजाम मजबूत करने चाहिए। ग्रामीणों ने मांग की है कि घाट पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, जिससे इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। हादसे के बाद घाट पर लोगों में भय का माहौल है और परिवारजन अब भी अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

क्लाइमेट चेंज के कारण खस की घास से तेल का उत्पादन 2023 में 20% तक गिरा

कानपुर  क्लाइमेट चेंज का असर सिर्फ आम लोगों की सेहत या अनाज उत्पादन तक सीमित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *