Sunday , November 24 2024
Breaking News

गोवा शहर के पदम इंडोर स्टेडियम में 24वीं विश्व कराटे कप प्रतियोगिता हुई, खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

गुड़गांव
गोवा शहर के पदम इंडोर स्टेडियम में 24वीं विश्व कराटे कप प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में भारत के साथ-साथ अन्य देशों  इटली, ब्राजील, कनाडा, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, अमेरिका, कजाकिस्तान, यूएई, पुर्तगाल, केन्या,मलेशिया, दुबई, बांग्लादेश, रसिया, कज़ाख़िस्तान, मैरिटइस, किर्गिज़स्तान जापान, इंग्लैंड, ईरान,अबू धाबी,सऊदी अरबिया, भूटान  जैसे देशों के कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर से साईं कराटे अकादमी के 5 खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इन खिलाड़ियों से सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। गुड़गांव जिले के जनरल सेक्रेटरी और भारत  के टीम कोच शिहान सुनील सैनी की देखरेख में कोच लक्की मनीदास ने सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

कोच शिहान सुनील सैनी की मानें तो प्रतियोगिता के समय कुछ खिलाड़ियों को चोट का भी सामना करना पड़ा। खिलाड़ियों ने अपनी चोट के दर्द को भुलाकर मेडल जीतने के लिए अपने जुनून को कायम रखा। प्रतियोगिता में 61 वर्षीय गीता गोदारा ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 44 वर्षीय शालू ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में दो सिल्वर मेडल जीते। 30 वर्षीय अजीत राणा ने 64 किलोग्राम भारवर्ग में दो ब्रॉन्ज मेडल, 12 वर्षीय इनेश कुमार दलाल ने 38 किलो भार वर्ग में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वहीं 10 वर्षीय पर्व धीमान ने 42 किलो भार वर्ग में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ओर  कोच ने विजय खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि इन सभी विश्व विजेता खिलाड़ियों ने भारत का नाम ऊंचा कर दिया। हमें गर्व है अपने इन सभी खिलाड़ियों पर जो अब दिल्ली और मलेशिया में भी गुड़गांव का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखकर आए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर राहुल-यशस्वी की जोड़ी ओपनिंग शतकीय साझेदारी करने में कामयाब

पर्थ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *