Thursday , November 21 2024
Breaking News

सुबह टहलने निकले रिटायर फौजी को झुंड में बैठी गाय ने सींग मारी, अस्पताल में मौत

भिंड
सुबह टहलने निकले रिटायर फौजी को झुंड में बैठी गाय ने सींग मार दिया। स्वजन उपचार के लिए ग्वालियर ले गए, यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गोरमी के रहने वाले 43 वर्षीय लाखन सिंह परमार आर्मी से रिटायर थे। वह 10 नवंबर की सुबह छह बजे घर से टहलने के लिए निकले थे।

संस्कार स्कूल के सामने सड़क पर गायों का झुंड बैठा हुआ था। जैसे ही परमार झुंड के बगल से निकले वैसे ही दो गाय ने सींग मार दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उपचार के लिए ग्वालियर ले गए। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

नगर में बाजार क्षेत्र सहित सकरी गलियों में बेसहारा पशुओं का घूमना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इनके आपस में झगड़ने के कारण कई बुजुर्ग-महिलाएं एवं बच्चे भी इनकी चपेट में आने के कारण चोटिल हो जाते हैं। कभी-कभार तो बच्चे इन बेसहारा पशुओं के आपसी झगड़े को देख काफी भयभीत हो जाते हैं।

बाजार की सड़क पर बेसहारा मवेशी बैठे रहने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था तो बिगड़ती ही है। साथ ही हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है। इस ओर नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए।
 
मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान
लोगों का कहना है कि नगर में बेसहारा टहलने वाले मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर पालिका कोई अभियान भी नहीं चला रही है। इसके साथ ही बेसहारा मवेशी पकड़ने के लिए कोई वाहन और अमला भी नहीं है। वहीं अगर नपा मवेशी को पकड़ भी ले तो उन्हें रखने के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था नहीं है।

About rishi pandit

Check Also

रोजगार मेले से 177 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर

  रीवा  मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत शिक्षण संस्थाओं में रोजगार मेलों का आयोजन किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *