Saturday , January 11 2025
Breaking News

कोरोना से मौतों पर मध्य प्रदेश के मंत्री का बयान, जिनकी उम्र हो जाती है उन्हें मरना पड़ता है..!

Corona, MP minister says:digi desk/BHN/ सेंधवा(बड़वानी)/ बड़वानी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पशुपालन और सामाजिक कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के साथ जिले भर में भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे शहर में मृत्यु दर बढ़ने को लेकर सवाल किया तो मंत्री पटेल ने कहा कि मौते हुई हैं, इसको कोई रोक नहीं सकता। कोरोना ऐसी चीज है। उन्होंने कहा कि मरने का क्या है, जिसकी उम्र हो जाती है उसको मरना भी पड़ता है। मंत्री पटेल ने कहा लोग भी मौत के कारण को छुपा रहे हैं। जैसे कोई शांत होता है तो चुपचाप ले जाते हैं, सरकार कैसे आंकड़ा बताएगी। जो मर रहा है उसकी लिखा-पढ़ी की जा रही है कोई आंकड़े छुपाए नहीं जा रहे हैं, क्यों छुपाएंगे बताओ? मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार काम कर रही है। कुछ डाक्टर डर के कारण इलाज नहीं करते हैं, तो क्या उसको मारे।

विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा

प्रदेश के सामाजिक कल्याण और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने अंजड़, राजपुर, वरला क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण कर कोरोना प्रभावित लोगों के हो रहे उपचार को देखा। विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का भी निरीक्षण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया कि वे भी अपने स्तर से लोगो को टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे संपूर्ण जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो सके। केबिनेट मंत्री के इस दौरे के दौरान उनके साथ कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी, जिपं सदस्य विकास आर्य मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

बस की छत पर सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले मंदाकिनी बस के चालक पर हुई कार्यवाही

  अनूपपुर  समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर जिसमें एक बस चालक बस की छत पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *