Tuesday , November 5 2024
Breaking News

राजस्थान-नागौर में उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, सुखबीर समर्थकों संग बीजेपी में शामिल

नागौर.

खींवसर उपचुनाव से पहले एक बार कांग्रेस पार्टी को जोर का झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह चौधरी ने आज जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में बीजेपी पार्टी ज्वाइन की। सुखबीर सिंह ने अपने साथ 11 और कांग्रेसी पूर्व और वर्तमान के नेताओं के साथ कई सरपंचों ने भाजपा ज्वाइन की।

आपको बता दें कि राजस्थान के सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस दौरान खींवसर विधानसभा सीट पूरे राजस्थान की हॉट सीट मानी जा रही है। क्योंकि जब से यह सीट विभाजन हुआ था, तब से लेकर आज तक इस सीट पर केवल एक ही राजनेता का दबदबा रहा। इस सीट का विभाजन 2008 में हुआ था, उस समय से लेकर आज तक इस सीट पर हनुमान बेनीवाल ही जीतते आए हैं। लेकिन इस बार बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल के निजी व्यक्ति को उन्हीं के सामने मैदान में खड़ा कर दिया।
भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा विधानसभा चुनाव 2023 में हनुमान बेनीवाल से मात्र 2,059 वोटों से हारे थे और इस बार भाजपा ने खींवसर उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी कनिका बेनीवाल के सामने रेवतराम डांगा को एक बार फिर उतार दिया है, जिसके चलते इस बार यह चुनाव बाद ही रोचक और पूरे देश की निगाह इस चुनाव पर टिकी हुई है। क्योंकि राजस्थान की यदि तीसरी पार्टी है वह है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की राजधानी खींवसर ही बताई जाती है।

ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तोड़ी कमर
डॉ. ज्योति मिर्धा जैसे ही कांग्रेस चोट बीजेपी पार्टी ज्वाइन की तब से लेकर आज दिन तक उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कमर है तोड़कर रख दी। विधानसभा चुनाव में डॉक्टर ज्योति मिर्धा ने एक ऐसा गेम खेला, जिसके कारण हनुमान बेनीवाल अपने आप को संभाल ही नहीं पाए। डॉ. ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। वहीं, कांग्रेस पार्टी से कई लोगों को भारतीय जनता पार्टी अपने साथी ज्वाइन करवा दी। इस दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल के साथी रेवंतराम डांगा जो कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले को तोड़कर अलग कर दिया और उसको भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करवा दी। ज्योति मिर्धा ने इतना ही बीजेपी पार्टी से खींवसर विधानसभा सीट की टिकट दिलवा दी। 2023 के विधानसभा चुनाव में रेवंतराम डांगा ने हनुमान बेनीवाल को कड़ी टक्कर दी थी। इसके बाद से लगातार ही ज्योति मिर्धा कांग्रेस और आरएलपी को तोड़ने का भरसक प्रयास कर रही है।

एक साथ 11 लोगों को करवाई भाजपा ज्वाइन
डॉ. ज्योति मिर्धा ने आज खींवसर यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की फिर से कमर तोड़ दी। डॉक्टर ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे सुखवीर सिंह चौधरी को जयपुर कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में भाजपा ज्वाइन करवा दी। इस दौरान मदन राठौड़ बोले कि नागौर के कांग्रेस पार्टी के दो बार जिला अध्यक्ष रहे सुखबीर सिंह चौधरी पूर्व में जिला अध्यक्ष भी रहे और 20 सूत्रीय कार्यक्रम उपाध्यक्ष भी रहे हैं। आज इनका कांग्रेस पार्टी से मोह भंग हो गया। इन्होंने भाजपा पार्टी की रीति-नीति को समझा। इसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा का पूरा सहयोग रहा सुखबीर सिंह चौधरी के साथ लादूराम कुंदन जो पहले पंचायत समिति सदस्य रहे हैं, मनमोहन चौधरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी युवा कांग्रेस भीम सिंह गॉड पंचायत समिति सदस्य जो कि वर्तमान में हैं, तेजाराम चौधरी पंचायत समिति सदस्य दिनेश वैष्णव श्रवण बिश्नोई सुखराम बिश्नोई सुखवीर प्रजापत अमराराम जाजड़ा आदुराम लेगा सहित कई सरपंचों और पूर्व सरपंचों ने आज भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-केकड़ी कई गांवों में बाड़े धधके, मवेशियों और गोवंश का लाखों का चारा जला

केकड़ी. केकड़ी जिले के ग्रामीण इलाकों में किसानों के बाड़ों में आग लग जाने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *