Sunday , December 22 2024
Breaking News

आज बिहार में बड़ा हादसा, लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलटी, 6 बच्चों के लापता होने की आशंका

कटिहार
बिहार में बड़ा हादसा हुआ है। कटिहार जिले में लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई। जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर हथकोला घाट के पास गंगा नदी एक नाव पलट गई। जिससे नाव में सवार करीब 14 से 15 लोग नदी में गिर गए। हालांकि, कुछ लोगों को तैरने आ रहा था। वह लोग पानी से सकुशल वापस निकल गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि हादसे के बाद नाव में सवार दो बच्चे लापता हैं। हालांकि, लोगों के बीच चर्चा है कि गांव के करीब आठ बच्चे लापता हैं लेकिन बच्चों के परिजन अभी तक सामने नहीं आए हैं। वहीं दिलारपुर से दो अभिभावक अभी सामने आए हैं जिन्होंने कहा कि उनकी दो बेटी भी नाव पर सवार थीं जो लापता हैं।

हादसे के बाद शुरू में दो लड़कियों की लाश मिलने की चर्चा थी। मगर इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर मनिहारी एसडीओ सिद्धार्थ और मनिहारी सीडीपीओ मनोज कुमार के साथ-साथ थाना अध्यक्ष पंकज आनंद और स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से नाव के पलटने से लापता हुए बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। घटना को लेकर बताया जाता है कि गांव के ही करीब 12 से 14 की संख्या में बच्चे और लोग परवल खेत में मजदूरी करने के लिए ले जा रहे थे और तब ही नाव के ओवरलोड होने की वजह से यह हादसा हुआ है।

नाव पलटने के बाद करीब 8 से 9 लोग नदी से बाहर तैरकर आ गए हैं। घटना को लेकर प्रशासन का कहना है कि अभी तक दो ही बच्चों के परिजन आकर कह रहे हैं कि उनके बच्चे भी नाव में सवार थे और वो लापता हैं। कितने बच्चे लापता हैं और कितने बच्चे सवार थे? इसका आंकलन किया जा रहा है। बहरहाल इस घटना को लेकर दिलारपुर में लोगों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए

पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *