Wednesday , January 29 2025
Breaking News

पूर्णिया सांसद को धमकी देने का आरोपी शख्स पुलिस की गिरफ्त में, खुद को बताया था लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा

पूर्णिया
बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मिल रही जान से मारने की धमकी के मामले में एक आरोपी के दिल्ली से गिरफ्तार होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार, खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मुंबई में बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान के करीबी दोस्त कहे जाने वाले बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड को लेकर बयान दिए थे। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उन्हें धमकी मिलने का मामला सामने आया था। खुद सांसद यादव ने अपने वीडियो जारी कर इस संबंध में जानकारी दी थी। इसके अलावा उन्होंने बिहार पुलिस और केंद्र सरकार को सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए पत्र भी लिखा था। इसके बाद बीते रोज भी पप्पू यादव का एक वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मुझे मारना है तो मार दो। बता दें कि शनिवार 2 नवंबर को भी पप्पू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें भी वह कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि वह आने वाले दिनों में झारखंड और महाराष्ट्र जाने वाले हैं। मुझे मारना है तो मार दो। मैं अपना काम करता रहूंगा।

पप्पू यादव ने आज भी दर्ज कराई शिकायत
इधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी जा रही धमकी को लेकर पूर्णिया के सहायक खजांची थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सांसद पप्पू यादव ने थाने में दो लिखित आवेदन दिए हैं। इसमें से एक आवेदन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग तो दूसरे आवेदन में अमन साहू और मयंक सिंह के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने का अनुरोध किया है। सहायक खजांची थाना अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि सांसद ने दो लिखित आवेदन दिए हैं। लेकिन संसद का आवास केहाट थाना क्षेत्र में रहने के कारण इस आवेदन को वहां भेजा गया है।

कौन है धमकी देने वाला शख्स?
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से गिरफ्तार हुए शख्स का नाम कृष्ण कुमार पांडेय का बेटा महेश पांडेय बताया गया है। वह दिल्ली में सेक्टर 4 का रहने वाला है। वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर सांसद यादव को धमकी दे रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। वह पहले पूर्व सांसद/विधायक के पास काम करता था। पुलिस ने बताया कि वह कुछ दिन पहले घूमने के लिए यूएई गया था। आरोपी की साली (पत्नी की बहन) वहीं रहती है।

साली के नाम पर ली थी सिम
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यूएई में ही अपनी साली के नाम पर सिम कार्ड खरीदा था। वह वहां रहने के दौरान उक्त सिम का उपयोग करता रहा। इसके बाद भारत लौटा। परंतु लौटते वक्त उक्त सिम को अपने पास ही रख लिया। इसके बाद भारत लौटने पर आरोपी ने उक्त सिम कार्ड के नंबर पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया और इसका उपयोग करने लगा। पुलिस ने बताया कि इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर दिए गए सांसद पप्पू यादव के बयान विभिन्न समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए था।

गूगल से खोजा सांसद यादव का नंबर
इसके बाद आरोपी ने गूगल से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का नंबर खोजा और उस पर संदेश भेजा। पुलिस ने मामले में यूएई के उक्त सिम कार्ड और व्हाट्सएप के लिए इस्तेमाल हो रहे मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी की पत्नी के मोबाइल और सिम कार्ड को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि मामले में केहाट थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सनहा (एनसीआर) दर्ज किया था।

कौन है गिरफ्तार आरोपी?

महेश पाण्डेय, पिता कृष्ण कुमार पाण्डेय, सेक्टर 4, नई दिल्ली का रहने वाला है।

गिरफ्तार आरोपियों से क्या हुआ बरामद?

    महेश पाण्डेय के द्वारा धमकी देने के लिए प्रयोग में लाए व्हाट्सएप नंबर वाला सिम और मोबाइल जिसमें व्हाट्सएप का प्रयोग किया जा रहा था।
    महेश पाण्डेय की पत्नी का मोबाइल और सिम।

 

About rishi pandit

Check Also

प्रदेश सरकार की जमीन या सरकारी आवास पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों से अब सख्ती से निपटा जाएगा

पटना प्रदेश सरकार की जमीन या सरकारी आवास पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *