Saturday , November 23 2024
Breaking News

दिवाली के जश्न के बीच इस बार राजधानी दिल्ली में आग लगने की 700 से ज्यादा घटनाएं दर्ज

नई दिल्ली।
दिवाली के जश्न के बीच इस बार राजधानी दिल्ली में आग लगने की 700 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की गई हैं। दमकल विभाग को आग लगने की घटनाओं की रिकॉर्ड 400 कॉल मिलीं, जो पिछले दिन की तुलना में 80 अधिक थीं। यह 24 घंटे के भीतर प्राप्त होने वाली सबसे ज्यादा कॉल हैं। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अनुसार, उन्हें 31 अक्टूबर को 320 कॉल और 1 नवंबर को 400 कॉल मिलीं। डीएफएस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "कुछ लोगों ने कल (शुक्रवार को) भी दिवाली मनाई थी। दोनों ही दिनों में रिकॉर्ड टूट गया है। 31 अक्टूबर को हमें करीब 320 आग लगने की कॉल आईं और 1 नवंबर को हमें करीब 400 कॉल आईं, इसलिए यह एक बहुत बड़ी संख्या है।"

उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली फायर सर्विस को 24 घंटे के भीतर इतनी कॉल इससे पहले कभी नहीं आईं। वहीं, कूड़े वाले क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं की लगभग 100 कॉल प्राप्त हुईं। अतुल गर्ग ने कहा, "दिल्ली फायर सर्विस ने 24 घंटे के भीतर इतनी कॉल कभी अटेंड नहीं की… कूड़े में आग लगने की करीब 100 कॉल प्राप्त हुईं… आज अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, कहीं भी कोई मौत नहीं हुई है।"

गर्ग ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि इस बार पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा कॉल आई हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि पटाखों के कारण आग लगने की केवल एक कॉल आई है। कल आग पटाखों की वजह से लगी थीं, लेकिन इससे ज्यादा आग दूसरे कारणों जैसे मोमबत्ती, दीया, लाइटिंग में शॉर्ट सर्किट आदि की वजह से लगी थी। पिछले सालों में पटाखों की वजह से आग लगने की करीब 130 कॉल आती थीं, लेकिन इस बार पटाखों की वजह से आग की कॉल कम आई हैं। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें समझना चाहिए कि पटाखे नहीं जलाने चाहिए क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है और इससे भविष्य में हमें भी नुकसान होगा।

इसके अलावा, एक अलग घटना में, मंगोलपुरी इलाके में आज सुबह 75 वर्ग गज में चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। इस मकान की मंजिलों पर टेंट गोदाम था। आग लगने के चलते दूसरी मंजिल पर रहने वाली एक महिला और दो बच्चे झुलस गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। छह दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई। वहीं, दिल्ली में नांगलोई के पास राजधानी पार्क इलाके में एक गत्ता फैक्ट्री में भी आग लगने की एक और घटना सामने आई। दिल्ली में शाहदरा के पास कांति नगर में एक बैंक्वेट हॉल के पंडाल में भी आग लग गई। नजफगढ़ इलाके में एक डीटीसी बस में आग लग गई, जब एक यात्री पटाखे में इस्तेमाल होने वाला पोटाश ले जा रहा था, जिससे दो लोग घायल हो गए।

About rishi pandit

Check Also

9,538 लोग शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए, इनकी सूची तैयार, पुलिस ने शुरू की कठोर कार्रवाई की तैयारी

मोतिहारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों शराब तस्करों को लेकर एक सूची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *