Thursday , October 31 2024
Breaking News

दिवाली पर करें ख़ास पांच उपाय, धन की देवी मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

दिवाली का पर्व बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। यह पांच दिवसीय त्योहार देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। दिवाली का तैयारियां लोग महीनों पहले से ही शुरू कर देते हैं। इस साल 31 अक्तूबर 2024  को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। यह दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में इस दिन यदि आप कुछ खास उपाय करते हैं, तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं। आइए जानते हैं दिवाली के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय, जिनको अपनाने से आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन जरूर होगा और घर में सुख-समृद्धि आती है। 

दिवाली पर मां लक्ष्मी को बुलाने के पांच उपाय –

11 कौड़ियों का उपाय: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए। पूजन में 11 कौड़ियां, 21 कमलगट्टा, 25 ग्राम पीली सरसों लक्ष्मी जी को चढ़ाएं। अगले दिन तीनों चीजें किसी लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में या जहां आप पैसे रखते हैं, वहां रख दें। ऐसा करने से आपको धन लाभ हो सकता है। अशोक वृक्ष का उपाय: दिवाली के दिन अशोक के वृक्ष की जड़ का पूजन करने से घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है। इस उपाय से धन संकट भी दूर होता है। गन्ने का उपाय: नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीपावली के दिन प्रात:काल अगर हाथी मिल जाए तो उसे गन्ना या मीठा खिलाएं। ऐसा करने से जटिल मुसीबतों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही अनहोनी से भी रक्षा मिलती है।

घड़ा का उपाय: धन लाभ के लिए दिवाली के दिन पानी का नया घड़ा लाएं और उसमें पानी भरकर रसोई में रख दें। ऐसा करने से घर में बरकत और खुशहाली आती है।  हल्दी और चावल का उपाय: यदि कड़ी मेहनत के बाद भी आपको लाभ नहीं मिलता, तो धनतेरस के दिन हल्दी और चावल पीसकर उसके घोल से घर के मुख्य दरवाजे पर ऊँ बनाएं। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन बना रहता है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

About rishi pandit

Check Also

बच्चे क्यों करते हैं शिकायत

बच्चें अक्सर पेरेंट्स को आकर शिकायत करते है कि मम्मा! देखो यह मुझे डॉल से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *