Wednesday , October 30 2024
Breaking News

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर नई जानकारी सामने आई, खत्म करने की तैयारी में कौशल चौधरी!

नई दिल्ली
बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को मिल रही धमकियों की वजह से चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर नई जानकारी सामने आई है। गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी लॉरेंस बिश्नोई की हत्या करना चाहता है और इसके लिए उसने लंबी प्लानिंग की है। दिल्ली में एक शूटआउट के बाद पकड़े गए शूटर्स ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है।

उत्तरी दिल्ली के रानी बाग में 26 अक्टूबर को एक कारोबारी के घर पर फायरिंग के बाद पुलिस ने बंबीहा गैंग के दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि घटना का मास्टरमाइंड कौशल चौधरी है। वह वसूली के जरिए पैसा जुटा रहा है और अपने गैंग को मजबूत कर रहा है ताकि अपने 'सबसे बड़े दुश्मन' लॉरेंस बिश्नोई को निपटा सके।

कौशल चौधरी के सहयोगी पवन शौकीन ने अमेरिका में बैठकर शूटर्स को दिल्ली के कारोबारी को धमकी और फायरिंग करने को कहा था। फायरिंग के बाद कारोबारी से 15 करोड़ रुपए की रकम मांगी गई थी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कौशल चौधरी अपने गैंग को मजबूत करने में जुटा हुआ है और उसके टारगेट पर लॉरेंस बिश्नोई है।

दरअसल, बंबीहा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच सांप और नेवले जैसी दुश्मनी है। दोनों ही प्रतिद्वंद्वी गैंग एक दूसरे को खत्म करना चाहते हैं। कौशल चौधरी जानता है कि यदि उनसे लॉरेंस को खत्म नहीं किया तो वह उसे निपटा देगा। गुजरात के साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने एएनआई को पूछताछ में बताया था कि कौशल चौधरी उसके हिट लिस्ट पर है। लॉरेंस बंबीहा गैंग को अपने लिए चैलेंज मानता है।

थाइलैंड में गिरफ्तारी के बाद कौशल चौधरी को 2019 में भारत लगाया गया था। गुरुग्राम के रहने वाले कौशल चौधरी को अभी भोंडसी जेल में रखा गया है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2022 में कौशल चौधरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेगा। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। सिद्दू मूसेवाला ने 'बंबीहा बोले' गाना गाया था।

About rishi pandit

Check Also

दुनिया के 26 प्रतिशत टीबी मरीज भारत में और ये सर्वाधिक : डब्ल्यूएचओ

नई दिल्ली विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। दावा किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *