Wednesday , October 30 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़-धमतरी के मंदिर में तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों ने खंडित कीं मूर्तियां

धमतरी.

धमतरी में एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया है। असामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है। मूर्ति को खंडित कर दिया। वहीं गर्भगृह को गंदा भी किया है। इससे समाज के लोगों में आक्रोश है। पूरा मामला धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम छिपली का है। यहां गांव वालों ने हनुमान जी का मंदिर बनवाया था। जहां रोज गांव वालों द्वारा आरती पूजन किया जाता था।

आज जब ग्रामीण पूजा करने मंदिर प्रांगण में पहुंचे तो देखा मंदिर में तोड़फोड़ की गई है और गंदगी फैलाई है। मंदिर से सौ मीटर दूरी पर मंदिर के अवशेष मिले। जिसके बाद हिन्दू समाज काफी आक्रोशित हो गया। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता धमतरी एसपी कार्यालय पहुंचे, नवयुवकों ने जय श्री राम का नारा लगते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। वहीं चेतावनी दी है कि 7 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं की जाती तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। बहरहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About rishi pandit

Check Also

जांजगीर कलेक्टर ने सपत्नी सड़क किनारे लगे दुकानों से की खरीदारी

जांजगीर कलेक्टर ने इस दिवाली स्थानीय बाज़ार से मिट्टी के दिये खरीदकर स्थानीय कुम्हारों और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *