Wednesday , October 30 2024
Breaking News

राजस्थान-जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत, फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

जोधपुर.

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आपके माध्यम से आप सबको आपके सभी दर्शकों को और सभी मारवाड़वासियों व देशवासियों को धनतेरस की बहुत सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

आज भगवान धन्वंतरि का दिवस है। जो आयुष के और स्वास्थ्य के देवता हैं, मैं आप सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए। क्योंकि आज लक्ष्मी के पूजन का दिन भी है। आप सबके घर में स्थाई रूप से लक्ष्मी का वास हो, ऐसी भगवान से प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह जो एयरपोर्ट का विकास गति से हो रहा है। तीन-चार महीने में हमारा नया टर्मिनल विकसित हो जाएगा और उसके बाद में बहुत सारी चुनौतियां सोचते हैं, जो हमारे पास में है वह समाप्त होगी। जोधपुर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। आज जोधपुर अहमदाबाद से हैदराबाद से चेन्नई से कोलकाता से और जोधपुर जयपुर, मुंबई और दिल्ली इन सब शहरों से जुड़ा है। कुछ समय में टर्मिनल विकसित होने के बाद में जोधपुर देश के अन्य बड़े शहरों के साथ जुड़ने के साथ-साथ में दुनिया के शहरों से भी जुड़े और इससे जोधपुर के टूरिज्म सेक्टर को जोधपुर की इंडस्ट्री सेक्टर को दोनों को ही बहुत बड़ा लाभ होगा। हैंडी क्राफ्ट, स्टील इंडस्ट्री है और टूरिज्म इंडस्ट्री इन तीनों इंडस्ट्रीज को बहुत बड़ा लाभ होगा। वहीं, लगातार फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण है, यह सुनियोजित रूप से गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन सरकार सजक है। इस पर पूरी गंभीरता से जांच और कार्रवाई दोनों की जा रही है। सच में मजाक नहीं करो आपकी कसम पिछले कई दिनों से लगातार फ्लाइट को बम से उड़ने के थ्रेड मिल रहे हैं। लेकिन थ्रेड कहां से आ रहा है, अभी इसकी जांच की जा रही है। तमाम एजेंसी लगी हुई है, लेकिन फिर भी एक दिन छोड़कर दूसरे दिन सेट मिल रहा है और इसको लेकर के जो पुलिस और प्रशासन के साथ तमाम एजेंसी है, वह एयरपोर्ट पहुंचती है। कार्रवाई करती है, लेकिन जब वहां पहुंचती है तो कुछ भी नहीं मिलता यानी थर्ड झूठ निकलता है। अब इसको लेकर के सरकार जो है, गंभीरता से ले रही है और इस पूरे मामले को लेकर गंभीरता के साथ इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी। उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए तीन-चार महीने में हमारा नया टर्मिनल विकसित हो जाएगा और उसके बाद में बहुत सारी चुनौतियां हैं। जो हमारे पास में है, वह समाप्त होंगे। आज जोधपुर अहमदाबाद से हैदराबाद से चेन्नई से कोलकाता से और जोधपुर जयपुर मुंबई दिल्ली इन सब शहरों से टर्मिनल विकसित होने के बाद में जोधपुर देश के अन्य बड़े शहरों के साथ जोड़ने के साथ-साथ जोधपुर के इंडस्ट्रीज सेक्टर को दोनों को बहुत बड़ा लाभ होगा।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-केकड़ी में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, 2 हजार करोड़ के 215 एमओयू की बनी सहमति

केकड़ी. राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 को लेकर केकड़ी में व्यापक स्तर पर तैयारियां की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *