Thursday , November 21 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़-पेंड्रा में दो महिलाओं ने घर में घुसकर युवक से की मारपीट, दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में पेंड्रा थानाक्षेत्र में दो शादीशुदा बच्चों वाली महिलाओं पर घर में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है, पुलिस ने युवक की माँ की शिकायत पर थाने में दोनों युवतियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है, तो दूसरी ओर दोनों यूवतियों ने युवक पर प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झासा देकर उनके साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया।

पेण्ड्रा पुलिस पर दोनो पीड़िता की बात न सुनने और एक तरफ़ा एफआईआर करने की आरोप लगाते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास शिकायत की है, वही शिकायतकर्ता में से एक जनपद सदस्य है। घटना बीते शनिवार की है जब पेंड्रा थाना क्षेत्र के तेंदूपारा में रहने वाले सुभाष रजक के घर दो महिलाएं एक साथ आ धमकी और दोनों महिलाओं ने सुभाष रजक द्वारा उनके साथ शारीरिक शोषण करने और दोनों को एक साथ प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देने व शारीरिक शोषण किये जाने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया, दोनों महिलाओं को एक साथ अपने घर में देख युवक के हाथ पैर फूलने लगे हंगामा मारपीट में बदल गया। इस बीच युवक ने अपने घर वालों के साथ मिलकर दोनों यूवतियों को अपने घर में बंद कर लिया और अपनी मां को पेंड्रा थाने भेजकर दोनों महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया ,सुभाष की माँ के थाने पहुंचने के बाद पुलिस सुभाष रजक की मां के साथ उसके घर पहुंची तो दोनों यूवतियां बंद दरवाजे में घर के अंदर ही मिली,जिस पर पुलिस दोनों यूवतियों को थाने लाकर दोनों यूवतियों के खिलाफ घर में घुसकर हंगामा करने, मारपीट करने के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

एफआईआर होने के दौरान दोनों युवतियां उनके साथ शादी का झांसा देकर प्रेम प्रसंग करने एवं शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाती रही पर पेंड्रा पुलिस ने दोनों की एक न सुनी, और थाने में नुजूद पुलिसकर्मी भी महिलाओं से आपत्तिजनक सवाल बिना महिला अधिकारी के करने लगे हालांकि पुलिस ने महिलाओं की ओर से सुभाष रजक के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज की इसके बाद आज दोनों युवतियों ने पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंचकर शिकायत की है साथ ही मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी, अब मारपीट और झूमा झपटी  का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सुभाष रजक एक युवती का हाथ पड़कर खींचता नजर आ रहा है जिसके बाद युवती मोबाइल कैमरे को अपना टूटा हुआ मंगलसूत्र दिखाकर सुभाष रजक के द्वारा मंगलसूत्र तोड़ने का आरोप लगाते हुए उसे झापड़ रसीद कर रही है ,मामले में महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी युवक एवं दोनों युवतियां पहले से ही शादीशुदा है तो एक युवती जनपद सदस्य है। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले पर जांच एवं कार्यवाही की बात की है।

About rishi pandit

Check Also

विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी

रायपुर. सुशासन विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है। इससे न केवल देश का सुव्यवस्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *