शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंचायत में नल जल योजना के सबमर्सिबल पंप को सुधारते समय करंट लगने से पिता पुत्र की मौत के अगले दिन गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के गांव खोडरी के लोगों ने जैतपुर बुढ़ार मार्ग में जाम लगा दिया। लोगों की मांग थी कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। मुआवजा दिया जाए तथा दोषी ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए। इस बात को लेकर घंटों सड़क में जाम लगा रहा।
काफी समझाश के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल ठेकेदार द्वारा दो लाख रुपए की आर्थिक मदद पीड़ित के परिवार को दिए जाने की जानकारी मिली है, क्योकि उसी के द्वारा गांव के नल जल योजना का काम कराया गया था और उसी ने दोनों मिस्त्री पिता पुत्र को पम्प सुधारने के लिए बुलाया था। सड़क पर भीड़ जमा होने की वजह से जिससे काफी समय तक वहां जाम लगा हुआ है । जानकारी लगने के बाद वहाँ पुलिस के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गये, जिसके बाद लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग ठेकेदार पर आपराधिक मामला दर्ज करने व मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं।
क्या था मामला
ज्ञात हो कि जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगई पंचायत भवन के समीप नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए लगाए गये समर्सिबल पम्प खराब होने के बाद सुधार हेतु दोनों मिस्त्री यहां आए हुए थे। वह दोनों पम्प को बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान पम्प में हाई टेंशन लाइनटच हो गया, जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गये। इससे पहले कि वह बचने की कोशिश कर पाते हाई वोल्टेज करंट ने पिता पुत्र को मौत की नींद में सुला दिया।