Wednesday , October 30 2024
Breaking News

काजोल के सामने कपिल शर्मा ने अजय देवगन से ली चुटकी

मुंबई,

स्टार स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अभिनेता अजय देवगन की चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि अजय देवगन ने इतनी बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है कि अब जुहू थाने में उनके लिए एक कुर्सी खाली रखी जाती है।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में अभिनेत्री काजोल और कृति सेनन अपनी फिल्म ‘दो पत्ती’ का प्रमोशन करने पहुंचीं। काजोल अपने तीन दशक के करियर में पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आएंगी। कपिल ने कहा कि 1992 में ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली काजोल पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं जबकि अजय ने कई बार यह भूमिका निभाई है।

अभिनेत्री कृति सेनन ने ‘दो पत्ती’ के साथ निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की है। उन्होंने कहा, “मैं भी हैरान थी। मैं सोच रही थी कि यह कैसे संभव है कि आपने पहले कभी पुलिस वाले की भूमिका नहीं निभाई। खासकर जब ‘सिंघम’ आपके घर पर ही हों।” फिर कपिल ने कहा, “काजोल ने पहली बार भूमिका निभाई और अजय सर ने अनगिनत बार भूमिका निभाई है कि जुहू थाने में उनके लिए एक कुर्सी खाली रखी जाती है। वह कभी भी उस पर बैठ सकते हैं। क्या आपने अजय सर से ‘अता माझी सटकली’ जैसे किसी डायलॉग के बारे में नहीं पूछा?”

इस सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए काजोल ने कहा, “मैंने उनसे बिल्कुल भी सलाह नहीं ली क्योंकि सिंघम के लिए मैंने ही उन्हें ट्रेनिंग दी थी। आप कैसे भूल सकते हैं कि मैंने उन्हें मराठी सिखाई थी।” फिल्म ‘दो पत्ती’ में शहीर शेख भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेत्री एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

हाल ही में, टीवी की मशहूर अदाकारा एकता कपूर ने ‘दो पत्ती’ की टीम को अपनी “शुभकामनाएं” दीं। उन्होंने कृति को उनके “पहले प्रोडक्शन वेंचर” और शहीर को फिल्मों में उनके बड़े ब्रेक के लिए विशेष रूप से बधाई दी। एकता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कृति, शहीर और लेखिका कनिका ढिल्लन नजर आ रही हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म का गाना “रांझण” बज रहा है।

About rishi pandit

Check Also

‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ की दोबारा रिलीज को लेकर बेहद खुश हैं अभिषेक बनर्जी

मुंबई, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज को लेकर अभिनेता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *