Wednesday , October 30 2024
Breaking News

बिहार-जमुई में नदी पुल के नीचे मिला माइक्रो फाइनेंस कर्मी का शव, हाथ-पैर बंधे देख लोगों में दहशत

जमुई.

जमुई जिले के चंद्रमंडीह थानाक्षेत्र में धरहरा नदी पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सिकंदरा प्रखंड के कुमार गांव निवासी नीलकमल कुमार के रूप में हुई है। नीलकमल उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करते थे और चकाई में किराए के मकान में रहते थे।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे एक शव देखा, जिसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शव पर चोट के निशान भी थे, जिससे मामला हत्या का लग रहा है। सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह थाना प्रभारी सुबोध यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि यह प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि शव के हाथ-पैर बंधे थे और शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को पुल के नीचे फेंका गया। मामले की जांच जारी है और जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है।

परिजनों ने लगाया हत्या किए जाने का आरोप
इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि नीलकमल की हत्या की गई है, जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बाद से कुमार गांव में मातम का माहौल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है और हत्यारों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-केकड़ी में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, 2 हजार करोड़ के 215 एमओयू की बनी सहमति

केकड़ी. राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 को लेकर केकड़ी में व्यापक स्तर पर तैयारियां की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *