Sunday , September 22 2024
Breaking News

Lockdown in MP: भोपाल में भी बढ़ सकता है लाकडाउन, पन्ना, मंडला, देवास में बढ़ा

Lockdown in MP:digi desk/BHN/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदौर की तरह लाकडाउन बढ़ सकता है। इसको लेकर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला लिया जा सकता है। उधर पन्ना के सभी नगरीय क्षेत्रों में 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक। मंडला के सभी नगरीय क्षेत्रों और देवास शहर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लाकडाउन बढ़ाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर कोरोना को लेकर एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें मंत्री और कई अधिकारी भी हैं।

देवास के एएसआइ की कोरोना से मौत

देवास के बीएनपी थाने में पदस्थ एएसआइ अशोक पटेल (52) की कोरोना से मौत हो गई। उनका इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

इंदौर पहुंची 4 हजार रेमेडिसिवर वायल्स

नियंत्रक, खाद्य व औषधि प्रशासन तथा आयुक्त आयुक्त, खाद्य सुरक्षा पी नरहरि ने बताया कि शासकीय चिकित्सा संस्थानों हेतु कल 4000 वायल्स रेमेडिसिविर इंदौर में प्राप्त हो चुकी हैं। प्राप्त रेमेडिसिविर को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को आवश्यकतानुसार वितरण हेतु व्यवस्था की गई है। निजी चिकित्सालयों में उपयोग हेतु लगभग 4000 वायल्ज रेमेडिसिविर प्राप्त हुई है। आज शासकीय चिकित्सा संस्थानों हेतु 5000 वायल्ज और निजी क्षेत्र हेतु 5000 वायल्ज रेमेडिसिविर प्राप्त होने की अपेक्षा है। शासन प्रतिदिन रेमेडेसिविर की सप्लाई बढ़ाने की दिशा में कार्यरत है।

 

About rishi pandit

Check Also

किल्लैाद के मप्र ग्रामीण बैंक का मामला, कैशियर के पास रखे 23 हजार रुपये चुराकर आउटसोर्स कर्मचारी फरार, केस दर्ज

खंडवा बैंक में आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा काउंटर से रुपये चोरी करने का मामला सामने आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *