Sunday , October 20 2024
Breaking News

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 शव बरामद, कई लोगों के दबे होने की आशंका

मुरैना
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री पूरी तरह से धराशाई हो गई। वहीं आस-पास के 4 से 5 मकानों में भी दरारें आ गई। बताया जा रहा है कि धमाका सिलेंडर फटने से हुआ है। हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक मलबे में से दो शव बरामद किए जा चुके हैं। धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। फिलहाल, राहत कार्य जारी है और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

धमाके के समय गजराज राठौर के मकान में हुआ विस्फोट इतना तेज था कि पूरा मोहल्ला कांप गया और कई मकानों में दरारें आ गईं। विस्फोट के बाद मलबे में एक महिला और बच्चे सहित अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक मलबे से किसी को भी बाहर नहीं निकाला जा सका है, और प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया जा सके। इस्लामपुरा में पहले भी ऐसे विस्फोट हो चुके हैं, खासकर आतिशबाजी के काम से जुड़े हादसों में। इसके बावजूद इलाके में पटाखे बनाने का काम जारी रहा, जिससे इस तरह के हादसे बार-बार सामने आ रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण: विन्ध्य की उड़ान को लगे सुनहरे पंख!- राजेन्द्र शुक्ल

रीवा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब कहते थे कि वह दिन भी अब दूर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *